अररिया: लॉकडाउन में चोरों ने जिले के पटेल चौक के काली मंदिर रोड स्थित मेडिकल स्टोर पर अपना हाथ साफ किया. फारबिसगंज थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर ही ओम मेडिकल में बीती रात अज्ञात चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये नकदी सहित कुछ कीमती दवाओं की चोरी कर ली.
स्थानीय थाने में एक लिखित आवेदन
पीड़ित दुकानदार संतोष दास ने इस बाबत स्थानीय थाने में एक लिखित आवेदन दिया है. पीड़ित ने बताया कि बीती रात रोज की तरह दुकान बंद कर अपने घर गया था. गुरुवार की सुबह जब दुकान पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ पाया. साथ ही अंदर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था.
छानबीन में जुटी पुलिस
दुकानदार संतोष दास ने बताया कि महाजन को देने के लिए करीब डेढ़ लाख रुपये दुकान में ही रखे थे. लॉक डाउन की वजह से महाजन नहीं आ पा रहे थे, जिसके रुपये दुकान पर ही थे. सूचना मिलते ही फारबिसगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है.