अररिया: जिले के फारबिसगंज अनुमंडल के सिमराहा ओपी अंतर्गत रेणु गांव हिंगवा औराही में विश्व प्रसिद्ध महान आंचलिक कथाकार स्वर्गीय फणीश्वरनाथ रेणु के स्मृति भवन में चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. चोरी किए गए सामानों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लैपटॉप और किचन के सामान शामिल हैं.
मामले के उद्भेदन का दिलाया भरोसा
जानकारी के अनुसार चोरों ने मेन गेट के साथ दूसरे कमरों का ताला तोड़कर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, इस घटना से प्रशासन से लेकर सरकार तक स्तब्ध है. ऐसे में मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीजीपी ने मामले को संज्ञान में ले लिया है. साथ ही, फणीश्वरनाथ रेणु के परिवार को जल्द ही सामान बरामदगी और मामले का उद्भेदन करने का भरोसा दिलाया है.
हिरासत में लिया गया एक चोर
स्वर्गीय फणीश्वरनाथ रेणु के बेटे पप्पू फणीश्वरनाथ रेणु घटना से सदमे में हैं. उन्होंने कहा कि चोरों ने करीब 5 लाख तक की चोरी है. वहीं, घटना की सूचना पर फारबिसगंज के एसडीओ डॉग स्क्वायड और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. जहां एक अपराधी को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि स्वर्गीय फणीश्वरनाथ रेणु की स्मृति में बनाए गए इस भवन का उद्घाटन किया जाना अभी बाकी है.