ETV Bharat / state

अररिया में ज्वेलरी दुकान से 50 लाख की चोरी, शटर काटकर चोरों ने किया हाथ साफ - गहनों की चोरी

अररिया में अपराधियों ने एक मशहूर ज्वेलरी की दुकान में चोरी (Theft In Jewelery Shop In Araria) की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही गहना ज्वेलर्स की दुकान पर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. पढ़ें पूरी खबर..

Theft From Jewelery Shop In Araria
Theft From Jewelery Shop In Araria
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 3:23 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी दिनदहाड़े लूट, चोरी और हत्या जैसी अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है. ताजा मामला जिले के बस स्टैंड रोड के पास की है. जहां ज्वेलरी दुकान में मार्केट के पीछे से चोर गैस कटर लेकर प्रवेश कर गए और शटर को काटकर दुकान में रखे सारे गहनों की चोरी (Theft From Jewelery Shop In Araria) कर ली. चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस चोरी की घटना में 50 लाख रुपये के जेवर चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह सहित एसडीपीओ पुष्कर कुमार, डीएसपी सुबोध कुमार और नगर थाना पुलिस के सारे दल सगीर मार्केट के गहना ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचे. जहां पुलिस ने चोरी किए दुकान में काटे गए सटर और जिस रास्ते सीढ़ी बनाकर मार्केट में प्रवेश किए गए रास्ते को भी देखा. एसपी ने बताया कि इसका इस कार्य में जो भी शामिल हैं, उनका मोबाइल नंबर पुलिस को मिल चुका है. जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी होगी.

मशहूर गहना ज्वेलर्स की दुकान का शटर काटकर चोरी

एसपी अशोक ने बताया कि पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार करती रहती है, लेकिन चोर मार्केट के पीछे की ओर से प्रवेश किए थे. जिनके साथ गैस सिलेंडर और भी टेक्निकल सामान थे. जिससे लगता है कि यह एक्सपर्ट चोर थे. जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि चोरी छोटे गहनों की हुई है. चोर सेफ को नहीं तोड़ पाए हैं.

बता दें की यह बड़ी चोरी एसपी आवास के महज कुछ दूरी पर ही स्थित मार्केट में हुई है. दुकानदार ने अभी तक इस मामले में चोरी का आकलन नहीं किया है. हालांकि, अभी तक दुकानदार द्वारा यह नहीं बताया गया कि गहने कितने रुपए के थे. लेकिन अनुमान है कि यह चोरी 50 लाख के करीब की है.

यह भी पढ़ें - नालंदा में डकैतीः जगदंबा ज्वेलरी शॉप से 5 लाख के आभूषण समेत 35 हजार नकद की चोरी

यह भी पढ़ें - पटना में ज्वेलरी दुकान में लाखों की चोरी, सरसों के खेत में पड़ी मिली तिजोरी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

अररिया: बिहार के अररिया जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी दिनदहाड़े लूट, चोरी और हत्या जैसी अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है. ताजा मामला जिले के बस स्टैंड रोड के पास की है. जहां ज्वेलरी दुकान में मार्केट के पीछे से चोर गैस कटर लेकर प्रवेश कर गए और शटर को काटकर दुकान में रखे सारे गहनों की चोरी (Theft From Jewelery Shop In Araria) कर ली. चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस चोरी की घटना में 50 लाख रुपये के जेवर चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह सहित एसडीपीओ पुष्कर कुमार, डीएसपी सुबोध कुमार और नगर थाना पुलिस के सारे दल सगीर मार्केट के गहना ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचे. जहां पुलिस ने चोरी किए दुकान में काटे गए सटर और जिस रास्ते सीढ़ी बनाकर मार्केट में प्रवेश किए गए रास्ते को भी देखा. एसपी ने बताया कि इसका इस कार्य में जो भी शामिल हैं, उनका मोबाइल नंबर पुलिस को मिल चुका है. जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी होगी.

मशहूर गहना ज्वेलर्स की दुकान का शटर काटकर चोरी

एसपी अशोक ने बताया कि पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार करती रहती है, लेकिन चोर मार्केट के पीछे की ओर से प्रवेश किए थे. जिनके साथ गैस सिलेंडर और भी टेक्निकल सामान थे. जिससे लगता है कि यह एक्सपर्ट चोर थे. जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि चोरी छोटे गहनों की हुई है. चोर सेफ को नहीं तोड़ पाए हैं.

बता दें की यह बड़ी चोरी एसपी आवास के महज कुछ दूरी पर ही स्थित मार्केट में हुई है. दुकानदार ने अभी तक इस मामले में चोरी का आकलन नहीं किया है. हालांकि, अभी तक दुकानदार द्वारा यह नहीं बताया गया कि गहने कितने रुपए के थे. लेकिन अनुमान है कि यह चोरी 50 लाख के करीब की है.

यह भी पढ़ें - नालंदा में डकैतीः जगदंबा ज्वेलरी शॉप से 5 लाख के आभूषण समेत 35 हजार नकद की चोरी

यह भी पढ़ें - पटना में ज्वेलरी दुकान में लाखों की चोरी, सरसों के खेत में पड़ी मिली तिजोरी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 8, 2022, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.