अररियाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित अररिया कॉलेज स्टेडियम पहुंचे. जहां, सीएए एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ आयोजित प्रतिरोध सभा में शामिल हुए. इस दौरान तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
जहां, एक तरफ रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा बिहार के दौरे पर हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने 6 जनवरी से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ किशनगंज से यात्रा की शुरुआत की. अररिया की जनसभा में तेजस्वी ने सरकार पर आरोप लगाया कि धर्म के नाम पर बांटने की सियासत हो रही है. यहां, भाई-भाई को लड़ाने की कोशिश हो रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम बिहारी उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाना जानते हैं, बेवकूफ नहीं हैं. इस दौरान आरजेडी नेता ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी कटाक्ष किया.
तेजस्वी की सभा में पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी
अररिया में आयोजित जनसभा में तेजस्वी के साथ मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने मंच साझा किया. इस मौके पर पार्टी के सांसद और विधायक मंच पर मौजूद रहे. तेजस्वी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार असल मुद्दे से जनता का ध्यान भटका रही है. रोजगार, किसान, मजदूर, शिक्षा, स्वास्थ जैसे मुद्दे को नजरअंदाज कर देश को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश की जा रही है. आरजेडी नेता ने कहा कि वो लालू यादव की विचारधारा को फॉलो करते हैं.
ये भी पढ़ेंः लालू ने ट्वीटर के जरिए फिर साधा नीतीश पर निशाना, लिखा- ऐ नीतीश! तूने ये क्या किया
सीएए के खिलाफ तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि जब तक जिंदा हैं वो काले कानून को बिहार में लागू नहीं होने देगे. उन्होंने कहा कि सीएए जब तक वापस नहीं ले लेते हैं खामोश नहीं बैठेंगे और अपने हक के लिए जान की कुर्बानी भी देने को तैयार हैं. इस मौके पर 2020 विधानसभा चुनाव की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि एक बार आप लोग गलती कर सजा काट रहे हैं, दोबारा ऐसा करने से पहले सोचिएगा.