अररिया : जिले के फारबिसगंज स्थित कोठीहाट बड़ी नहर में शौच के लिए गया एक बारह वर्षीय किशोर डूब गया. इसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने किशोर को नहर से आनन-फानन में बाहर निकालकर अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मटियारी पंचायत वार्ड संख्या 4 निवासी मृतक के पिता महेंद्र दास ने बताया कि किशोर शौच के लिए नहर के पास गया हुआ था. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसके डूबने की खबर मिली.
जानकारी के अनुसार महेंद्र दास ठेले पर मक्के की बिक्री करता है. इसी क्रम में अपने बेटे के साथ वो कोठी हाट चौक के पास आया था. मृतक के पिता महेंद्र दास ने बताया उसके बेटे बजरंग ने शौच की बात कहकर नहर किनारे गया था. जिसके थोड़ी ही देर बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसके डूबने की खबर मिली. वहां जाकर देखा सच में वो पानी में डूब रहा था. इसके बाद मैने भी उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दिया. वहीं थोड़ी देर बाद ग्रामीणों द्वारा हम दोनों को बाहर निकाला गया.
पीड़ित परिवार ने की मुआवजे की मांग
- वहीं स्थानीय लोगों ने किशोर को अचेत अवस्था में अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची फारबिसगंज पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों और ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की मांग भी की है.