अररिया: बिहार के 12 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित रहे हैं. इनमें से अररिया भी शामिल रहा है. इस बाबत सवाल करने पर जिले के दौरे के लिए आए ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ तो वर्षों से आ रही है. नाव की कमी भी है लेकिन अब बाढ़ खत्म हो गई है.
ऊर्जा मंत्री सह अररिया जिला प्रभारी विजेंद्र यादव रविवार को यहां दौरा करने आए. उन्होंने सभी आलाधिकारियों के साथ समाहरणालय परिसर में बैठक की. बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में आई बाढ़ में हुई नुकसान की भरपाई के बारे में सभी से विचार विमर्श करना रहा. बैठक में जल्द से जल्द आपदा प्रबंधन के कानून के तहत लोगों को मुआवजा देने जैसे मुद्दे पर बात की गई.
सवालों पर दिया ये जवाब...
बैठक से निकलते ही ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने जैसे ही विजेंद्र यादव से सवाल किया. उन्होंने कहा कि बिहार में वर्षों से बाढ़ आ रही है. अभी तक समस्या का समाधान नहीं निकाला जा सका है. वहीं, रिपोर्टर ने पूछा कि नाव की कमी है. इस पर विजेंद्र ने कहा कि हां नाव की कमी तो है. मगर अब बाढ़ खत्म हो चुकी है.
इस पूरे बयान से कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि नीतीश सरकार के मंत्री बाढ़ खत्म होते ही चैन की सांस ले रहे हैं. हर साल बिहार में बाढ़ का विनाशकारी रूप लेती है, इस बाबत उन्हें भविष्य की कोई चिंता नहीं है.