अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के मतदान को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने पार्टी के प्रत्याशी शाहनवाज आलम को जिताने की जनता से अपील की. उदाहाट स्कूल के मैदान में असदुद्दीन ओवैसी के भाषण को सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी.
"यह चुनावी लड़ाई दो भाइयों के बीच नहीं बल्कि शहनवाज की लड़ाई सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है. इसलिए इस लड़ाई में आप लोगों को शहनवाज का भरपूर सहयोग करना होगा. शाहनवाज आलम को वोट देकर जिताने के बाद विधानसभा भेजने की जिम्मेदारी आपकी है."- असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम प्रमुख
बता दें कि एआईएमआईएम के उम्मीदवार शहनवाज आलम के बड़े भाई सरफराज आलम आरजेडी के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. अपने चुनावी जनसभा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने सरफराज आलम को भी नसीहत दी. उन्होंने सरफराज से अपील करते हुए कहा कि आप इस वक्त शहनावाज को जीतने में मदद करें, लोकसभा चुनाव में हम आपको भारी मतों से विजय बनाएंगे.
पहले चरण का मतदान समाप्त
बुधवार को बिहार विधनसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया. कुल 53. 54 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार अभियान जारी है.