अररियाः कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन ने सभी तबके के लोगों के जीवन को प्रभावित किया. अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. लेकिन स्टेशन के बाहर दुकानदारी कर घर चलाने वालों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं होने की वजह से इनकी दुकानदारी पर रफ्तार नहीं पकड़ रही है.
अररिया कोर्ट स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाली ललिता देवी ने कहा कि जब से ट्रेन बंद हई है. दुकानदारों की आमदनी खत्म हो गई है. सरकार को हमलोगों पर भी ध्यान देना चाहिए. हमारा परिवार भूखमरी की स्थिति से गुजर रहा है.
सरकार से मदद की मांग
फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले अन्य दुकानदारों ने कहा कि ट्रेन चलती थी तो लोगों को आवागमन होता है. उसी से हमारा दुकान की बिक्री होती थी. लेकिन करीब 7 महीने से ट्रेनों का परिचालन लगभग बंद है. इससे हमारा रोजगार भी प्रभावित हुआ है. दुकानदारों ने सरकार से मदद की मांग की.