बेतियाः गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के डरौल गांव की रहने वाली सात वर्षीय बच्ची ने दो दिन का रोजा रखा. मासूम के गर्मी के मौसम में दो दिनों का रोजा रखने से परिजन भी अचंभित हैं. साथ ही खुश भी हैं कि दो दिनों का रोजा उनकी बेटी ने रखा.
ये भी पढ़ें- 18 साल से ऊपर वाले रहें तैयार, कल से लगेगा कोरोना का टीका
जानकारी के अनुसार डरौल गांव के रहने वाले शिक्षक फैयाज आलम की सात वर्षीय बच्ची नैना सबा उर्फ सानिया सबा ने रमजान शरीफ की दो रोजा रख सबको आश्चर्य चकित कर दिया. परिजनों के कहना है कि तपती धूप और गर्मी के महीना में लगातार करीब 14 घंटा 50 मिनट भूखे प्यासे रहकर रोजा को पूरा कर बच्ची ने साबित कर दिया हैं कि अल्लाह की मदद से छोटे बच्चे भी रोजा रख सकतें हैं.