अररिया: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरे जिले में लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन को मजबूती से लागू करवाने को लेकर पुलिस के जवान सड़कों पर लगातार अपनी ड्यूटी करने में जुटे हुए हैं. तेज धूप हो या बारिश हर समय वो सड़कों पर नजर आते हैं. ऐसे में इनको खुद की सुरक्षा करनी बहुत जरूरी होती है. फ्रंट लाइन वर्कर को सबसे महत्वपूर्ण और उपयोगी मास्क की जरूरत होती है. ऐसे ही जवानों के बीच सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने मास्क का वितरण किया.
ये भी पढ़ें- अररिया: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने की दुकान सील
''हमारे जवान लगातार ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं, इसलिए उनका हौसला बढ़ाना और उन्हें सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है. इसलिए जहां भी सड़क पर पुलिस के जवान और पत्रकार नजर आए उनके बीच एन-95 मास्क बांटे गए हैं.''- पुष्कर कुमार, एसडीपीओ
पत्रकारों को भी बांटे मास्क
उन्होंने कहा कि इस महामारी के काल में पत्रकार भी जान जोखिम में डालकर समाचार संकलन करते हैं. इसलिए दायित्व बनता है कि उन पर भी विशेष ध्यान दिया जाए. इसलिए शहर में जितने भी पत्रकार हैं, उनके बीच भी मास्क बांटा गया है.