अररिया: जिले में आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान उन्होंने लोगों से शनिवार को हो रहे बिहार बंद को समर्थन देने की अपील की. वहीं, इस जुलूस में पूर्व सांसद सरफराज आलम भी मौजूद रहे. बता दें कि 21 दिसंबर को राजद ने बिहार बंद का आह्वान किया है.
'NRC और CAA है काला कानून'
पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहा कि एनआरसी और सीएए काला कानून है. उन्होंने कहा कि सभी लोग एक जुट होकर सरकार के इस काला कानून का विरोध करें. साथ ही उन्होंने दुकानदारों, किसान और वाहन चालक से इस बंद में शामिल होने की अपील की है.
समर्थन देने की अपील
बता दें कि नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बिहार बंद का आह्वान किया गया है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी 21 दिसंबर को बिहार बंद के लिए लोगों से समर्थन देने की अपील की है.