ETV Bharat / state

अररिया: नए नगर निकाय के गठन पर आई आपत्तियों पर हुई समीक्षा बैठक

अररिया में नए नगर निकाय गठन को लेकर विभिन्न प्रखंडों से आए आपत्ति पत्र पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. आपत्तियों का निराकरण करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रारूप तैयार कर आगे कार्रवाई के लिए विभाग को भेजा जाए.

Review meeting
समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 8:13 PM IST

अररिया: प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में नए नगर निकाय के गठन, उत्क्रमण और क्षेत्र विस्तारित से संबंधित प्रारूप अधिसूचना पर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के लिए बैठक हुई. बैठक का आयोजन संबंधित पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित सभा कक्ष किया गया.

बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, डीसीएलआर, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया, फारबिसगंज संबंधित अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारी ने भाग लिया. बैठक में नए नगर पंचायत रानीगंज, जोकीहाट, नरपतगंज और नगर पंचायत जोगबनी से नगर परिषद जोगबनी बनाए जाने को लेकर प्राप्त आपत्तियों पर बिंदुवार गहन समीक्षा की गई. आपत्तियों का निराकरण करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रारूप तैयार कर आगे कार्रवाई के लिए विभाग को भेजा जाए. इसके लिए डीसीएलआर अररिया को निर्देश दिया गया.

यह भी पढ़ें- अररिया: विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय में बनाया गया उत्तर पुस्तिका वज्रगृह, DM ने लिया जायजा

गौरतलब है कि जोकीहाट, रानीगंज, जोगबनी आदि जगहों पर नए नगर निकाय बनाने को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इसके विरोध में कई जगह से आपत्तियां भी डाली गईं थी. उसी को लेकर यह समीक्षा बैठक आयोजित की गई ताकि उन पर विचार कर कार्रवाई के लिए विभाग को भेजा जा सके.

अररिया: प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में नए नगर निकाय के गठन, उत्क्रमण और क्षेत्र विस्तारित से संबंधित प्रारूप अधिसूचना पर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के लिए बैठक हुई. बैठक का आयोजन संबंधित पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित सभा कक्ष किया गया.

बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, डीसीएलआर, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया, फारबिसगंज संबंधित अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारी ने भाग लिया. बैठक में नए नगर पंचायत रानीगंज, जोकीहाट, नरपतगंज और नगर पंचायत जोगबनी से नगर परिषद जोगबनी बनाए जाने को लेकर प्राप्त आपत्तियों पर बिंदुवार गहन समीक्षा की गई. आपत्तियों का निराकरण करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रारूप तैयार कर आगे कार्रवाई के लिए विभाग को भेजा जाए. इसके लिए डीसीएलआर अररिया को निर्देश दिया गया.

यह भी पढ़ें- अररिया: विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय में बनाया गया उत्तर पुस्तिका वज्रगृह, DM ने लिया जायजा

गौरतलब है कि जोकीहाट, रानीगंज, जोगबनी आदि जगहों पर नए नगर निकाय बनाने को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इसके विरोध में कई जगह से आपत्तियां भी डाली गईं थी. उसी को लेकर यह समीक्षा बैठक आयोजित की गई ताकि उन पर विचार कर कार्रवाई के लिए विभाग को भेजा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.