ETV Bharat / state

फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा

अररिया के फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय में विधि व्यवस्था और जाम की समस्या को लेकर एसडीओ ,डीएसपी के साथ ही सभी आलाधिकारियों की एक बैठक हुई. इस बैठक में विधि व्यवस्था को कैसे दुरुस्त किया जाय और जाम से कैसे निपटा जाय विषय पर चर्चा की गई.

अररिया (फारबिसगंज)
अररिया (फारबिसगंज)
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 5:12 PM IST

अररिया (फारबिसगंज): फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय में शहर में जाम की समस्या व विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल के सभी थाना के थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी व डीएसपी के साथ एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला ने बैठक की. शहर को जाम की समस्या से कैसे मुक्ति दिलायी जाये बैठक के दौरान इस पर चर्चा की.

आला अधिकारियों ने की बैठक
बैठक में एसडीओ ने कहा कि फारबिसगंज एवं जोगबनी शहर में आय दिन जाम की समस्या होती रहती है. जिससे आम जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि समस्या के निदान को लेकर जो भी आवश्यक कदम हो उसको उठाया जाना जरूरी है. पूर्व में समस्या के निजात के लिए क्यूआरटी टीम का भी गठन किया किया गया था. लेकिन उसका कोई भी संतोषजनक परिणाम नहीं निकल पा रहा है.

अनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों ने की समीक्षात्मक बैठक
अनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों ने की समीक्षात्मक बैठक

विधि व्यवस्था और जाम की समस्या पर चर्चा
एसडीओ के अनुसार फारबिसगंज अनुमंडल के अंदर विधि व्यवस्था की स्थिति में लगातार गिरावट होने की जानकारी प्राप्त हो रही है. एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल के अंदर भूमि विवाद, चोरी, रंगदारी, जुआ, तस्करी, अवैध वसूली आदि से संबंधित सूचना लगातार मिल रही है. कई प्रकार की घटनाएं भी घट रही है.ऐसे में एसडीओ ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपने थाना क्षेत्रों के अंदर पुलिस गश्ती में तेजी लायें. वहीं उन्होंने सीओ से कहा कि प्रत्येक शनिवार को भूमि संबंधित विवाद के निपटारे को लेकर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जाय. बैठक में मुख्य रूप से डीएसपी गौतम कुमार, फारबिसगंज सीओ संजीव कुमार, नरपतगंज सीओ थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

अररिया (फारबिसगंज): फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय में शहर में जाम की समस्या व विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल के सभी थाना के थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी व डीएसपी के साथ एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला ने बैठक की. शहर को जाम की समस्या से कैसे मुक्ति दिलायी जाये बैठक के दौरान इस पर चर्चा की.

आला अधिकारियों ने की बैठक
बैठक में एसडीओ ने कहा कि फारबिसगंज एवं जोगबनी शहर में आय दिन जाम की समस्या होती रहती है. जिससे आम जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि समस्या के निदान को लेकर जो भी आवश्यक कदम हो उसको उठाया जाना जरूरी है. पूर्व में समस्या के निजात के लिए क्यूआरटी टीम का भी गठन किया किया गया था. लेकिन उसका कोई भी संतोषजनक परिणाम नहीं निकल पा रहा है.

अनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों ने की समीक्षात्मक बैठक
अनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों ने की समीक्षात्मक बैठक

विधि व्यवस्था और जाम की समस्या पर चर्चा
एसडीओ के अनुसार फारबिसगंज अनुमंडल के अंदर विधि व्यवस्था की स्थिति में लगातार गिरावट होने की जानकारी प्राप्त हो रही है. एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल के अंदर भूमि विवाद, चोरी, रंगदारी, जुआ, तस्करी, अवैध वसूली आदि से संबंधित सूचना लगातार मिल रही है. कई प्रकार की घटनाएं भी घट रही है.ऐसे में एसडीओ ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपने थाना क्षेत्रों के अंदर पुलिस गश्ती में तेजी लायें. वहीं उन्होंने सीओ से कहा कि प्रत्येक शनिवार को भूमि संबंधित विवाद के निपटारे को लेकर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जाय. बैठक में मुख्य रूप से डीएसपी गौतम कुमार, फारबिसगंज सीओ संजीव कुमार, नरपतगंज सीओ थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.