ETV Bharat / state

बिहार राज्य मदरसा बोर्ड : सोमवार से शुरू होंगी परीक्षाएं, अररिया में की गई समीक्षा बैठक

बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है, जो 16 जनवरी तक चलेगी. इसको लेकर अररिया में जिला प्रशासन ने एक समीक्षा बैठक की. पढ़ें पूरी खबर

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 10:09 PM IST

अररिया : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की मौलवी (12वीं) और फोकानिया (10वीं) की परीक्षा 11 जनवरी से शुरू हो रही है. ये परीक्षा 16 जनवरी तक चलेगी. वहीं वस्तानिया (8वीं) की परीक्षा 23 से 28 जनवरी तक चलेगी. इस बार परीक्षा में तकरीबन 2 लाख 10 हजार 163 छात्र शामिल होंगे. वहीं, अररिया में बनाए गए परीक्षा केंद्रों को लेकर जिला प्रशासन ने समीक्षा बैठक की है.

अररिया अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल, सभी पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य शाखा और फारबिसगंज एवं सभी परीक्षा से सम्बद्ध पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता ने स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. खासकर कोविड़-19 को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश से पूर्व मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

फोकनीया के लिए 19 सेंटर और मौलवी के लिए 8
केंद्राधीक्षक को निर्देशित किया गया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश होने के पूर्व सभी परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग पूर्ण रूपेण कर लेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा जाय कि कोई भी परीक्षार्थी किताब, नोटबुक, केलकुलेटर, मोबाइल इत्यादि अपने साथ अंदर नहीं ले जा सके. पुलिस पदाधिकारियों को अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि फोकनीया परीक्षा के लिए 19 एवं मौलवी की परीक्षा के लिए 08 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

पढ़ें ये खबर : कौन हैं उमेश कुशवाहा? JDU ने जिन्हें सौंपी बिहार की कमान

दो पाली में होगी परीक्षा

  • प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1 बजकर 45 मिनट से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
  • सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
  • साथ ही काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.
  • परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का सुसंचालन, स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं कुशलता पूर्वक संपादन करने के लिए सभी केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.
  • परीक्षा के संपूर्ण प्रभार में अपर समाहर्ता, अररिया रहेंगे.

अररिया : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की मौलवी (12वीं) और फोकानिया (10वीं) की परीक्षा 11 जनवरी से शुरू हो रही है. ये परीक्षा 16 जनवरी तक चलेगी. वहीं वस्तानिया (8वीं) की परीक्षा 23 से 28 जनवरी तक चलेगी. इस बार परीक्षा में तकरीबन 2 लाख 10 हजार 163 छात्र शामिल होंगे. वहीं, अररिया में बनाए गए परीक्षा केंद्रों को लेकर जिला प्रशासन ने समीक्षा बैठक की है.

अररिया अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल, सभी पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य शाखा और फारबिसगंज एवं सभी परीक्षा से सम्बद्ध पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता ने स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. खासकर कोविड़-19 को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश से पूर्व मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

फोकनीया के लिए 19 सेंटर और मौलवी के लिए 8
केंद्राधीक्षक को निर्देशित किया गया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश होने के पूर्व सभी परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग पूर्ण रूपेण कर लेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा जाय कि कोई भी परीक्षार्थी किताब, नोटबुक, केलकुलेटर, मोबाइल इत्यादि अपने साथ अंदर नहीं ले जा सके. पुलिस पदाधिकारियों को अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि फोकनीया परीक्षा के लिए 19 एवं मौलवी की परीक्षा के लिए 08 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

पढ़ें ये खबर : कौन हैं उमेश कुशवाहा? JDU ने जिन्हें सौंपी बिहार की कमान

दो पाली में होगी परीक्षा

  • प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1 बजकर 45 मिनट से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
  • सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
  • साथ ही काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.
  • परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का सुसंचालन, स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं कुशलता पूर्वक संपादन करने के लिए सभी केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.
  • परीक्षा के संपूर्ण प्रभार में अपर समाहर्ता, अररिया रहेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.