अररिया: बिहार के अररिया में आज रविवार को इस्कॉन मंदिर से भव्य रथयात्रा निकाली गयी. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.इस मौके पर हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु रस्सी के सहारे रथ को खींचते हुए पूरे शहर का भ्रमण कराया. अररिया की सड़कें हरिबोल और राधे राधे के नारे से गुंजायमान रही. इस मौके और जहां जिला प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किये गए थे. रथयात्रा में शामिल नेताओं ने जहां रथ पर विराजमान भगवान की पूजा अर्चना की.
ये भी पढ़ें: RATH YATRA 2023 : भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू, देखें समारोह की शानदार तस्वीरें
अररिया में जगन्नाथ रथ यात्रा की धूम : अररिया में जगन्नाथ रथ यात्रा की धूम देखने को मिली. इस्कॉन मंदिर की ओर से विश्व में शांति और एकता को बढ़ावा देने के लिए रथ यात्रा निकली गई. इस अद्भुत रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ, भाई बलदेव और बहन सुभद्रा नगर भ्रमण पर निकले और भक्तों को दर्शन दिए.
रथयात्रा महोत्सव को देखने को उमड़ी भीड़: इस उत्सव में भगवान जगन्नाथ का ऐश्वर्या दिखता है. यह अनुभव करना सरल होता है कि किस प्रकार संपूर्ण विश्व के भगवान हैं. रथयात्रा महोत्सव एक अवसर देता है कि वह लोग भी भगवान का दर्शन कर सकें जो जगन्नाथ मंदिर में जाकर भगवान का दर्शन नहीं कर पाते.
ये है मान्यता: मान्यता है कि कुरुक्षेत्र की भूमि पर सूर्य ग्रहण के समय सभी ब्रजवासी थे. इसीलिए वहां पर 100 वर्ष बाद राधारानी जब श्रीकृष्ण को राजवेश में देखी थी. राजा का मुकुट, हाथी, सैनिक, घोड़े देखी तो उनको रथ पर बिठाकर वापस वृंदावन लेकर जाना चाहती थी. विशेष रूप से गौड़ीय संप्रदाय के वैष्णव राधारानी और गोपियों को सहायता करने के भाव से रथ पर जगन्नाथ जी को बिठाकर कुरुक्षेत्र से वृंदावन लेकर जा रहे हैं.