ETV Bharat / state

Araria News: अररिया में फर्जी तरीके से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी, 14 को किया गया सील - ETV bharat news

अररिया एसडीओ ने बताया कि नियमों की अनदेखी कर अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे किए जा रहे थे. सोमवार को 14 अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी कर सील कर दिया गया है और अन्य पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

अररिया में अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी
अररिया में अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी
author img

By

Published : May 22, 2023, 8:11 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में अवैध रूप से चलाए जा रहे अल्ट्रासाउंड पर प्रशासन सख्ती दिखाई (Strictness of administration in Araria) है. यहां 14 अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर अररिया अनुमंडल पदाधिकारी ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की है. मौके पर पहुंचे अधिकारी ने जांच में पाया कि नियमों की अनदेखी कर फर्जी तरीके से अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे किया जा रहा था. एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने बताया कि 14 अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: अररिया: हाई कोर्ट के आदेश पर फर्जी स्वास्थ्य संस्थानों पर कार्रवाई, 3 सेंटर सील

स्वास्थ्य से खिलवाड़ : एसडीओ ने बताया कि जिले में हर जगह फर्जी डिग्रीधारी सरकारी बाबुओं और अधिकारियों की मिलीभगत से कहीं क्लिनिक के नाम पर हॉस्पिटल चला रहे हैं तो कहीं अवैध रूप से डॉक्टरों के डिग्री पर लाइसेंस लेकर कंपाउंडर या डॉक्टर बनकर लोगों के स्वास्थ से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अररिया का लिंग अनुपात 909 से घटकर 885 हो गया है. इसी के आलोक में ये छापेमारी की गई. जिसके बाद मिर्जा गालिब रोड, बापू मार्केट और आजाद एकेडमी रोड में कई अवैध अल्ट्रासाउंड की दुकानों को सील किया गया है.

"मिर्जा गालिब रोड, बापू मार्केट और आजाद एकेडमी रोड में पुलिस ने कार्रवाई की है. 14 अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील कर दिया गया है. अब प्रखंड में भी इस तरह के अवैध अल्ट्रासाउंड के ऊपर कार्रवाई की जाएगी."- शैलेश चंद्र दिवाकर, एसडीओ, अररिया

अल्ट्रासाउंड संचालक सेंटर को बंद कर फरार: स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को लगातार सूचना मिल रही थी कि शहर में अवैध रूप से दर्जनों अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाये जा रहे हैं. जहां बिना विशेषज्ञ के अनैतिक कार्य किये जा रहे हैं. जैसे ही जांच टीम के आने की भनक अल्ट्रासाउंड संचालकों को मिली तो सभी अपने सेंटर को बंद कर फरार हो गए. ये छापामारी सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश व डीएम के आदेश पर शहर में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जिला प्रशासन का छापा पड़ा है.

नियमों की अनदेखी: छापामारी टीम का नेतृत्व अररिया अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश चंद्र दिवाकर ने बताया कि इनमें अवैध अल्ट्रासाउंड की संख्या 12 है. जिन्हें सील कर दिया गया है. इसके अलावा दो और अल्ट्रासाउंड को सील किया गया. जिनके पास लाइसेंस तो था लेकिन वहां गाइड लाइन के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा था. यह अभियान लगातार चलेगा. अब प्रखंड में भी इस तरह के अवैध अल्ट्रासाउंड के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. छापामारी दल में एसडीओ के अलावा एसडीपीओ राम पुकार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह मौजूद थे.

अररिया: बिहार के अररिया में अवैध रूप से चलाए जा रहे अल्ट्रासाउंड पर प्रशासन सख्ती दिखाई (Strictness of administration in Araria) है. यहां 14 अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर अररिया अनुमंडल पदाधिकारी ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की है. मौके पर पहुंचे अधिकारी ने जांच में पाया कि नियमों की अनदेखी कर फर्जी तरीके से अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे किया जा रहा था. एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने बताया कि 14 अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: अररिया: हाई कोर्ट के आदेश पर फर्जी स्वास्थ्य संस्थानों पर कार्रवाई, 3 सेंटर सील

स्वास्थ्य से खिलवाड़ : एसडीओ ने बताया कि जिले में हर जगह फर्जी डिग्रीधारी सरकारी बाबुओं और अधिकारियों की मिलीभगत से कहीं क्लिनिक के नाम पर हॉस्पिटल चला रहे हैं तो कहीं अवैध रूप से डॉक्टरों के डिग्री पर लाइसेंस लेकर कंपाउंडर या डॉक्टर बनकर लोगों के स्वास्थ से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अररिया का लिंग अनुपात 909 से घटकर 885 हो गया है. इसी के आलोक में ये छापेमारी की गई. जिसके बाद मिर्जा गालिब रोड, बापू मार्केट और आजाद एकेडमी रोड में कई अवैध अल्ट्रासाउंड की दुकानों को सील किया गया है.

"मिर्जा गालिब रोड, बापू मार्केट और आजाद एकेडमी रोड में पुलिस ने कार्रवाई की है. 14 अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील कर दिया गया है. अब प्रखंड में भी इस तरह के अवैध अल्ट्रासाउंड के ऊपर कार्रवाई की जाएगी."- शैलेश चंद्र दिवाकर, एसडीओ, अररिया

अल्ट्रासाउंड संचालक सेंटर को बंद कर फरार: स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को लगातार सूचना मिल रही थी कि शहर में अवैध रूप से दर्जनों अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाये जा रहे हैं. जहां बिना विशेषज्ञ के अनैतिक कार्य किये जा रहे हैं. जैसे ही जांच टीम के आने की भनक अल्ट्रासाउंड संचालकों को मिली तो सभी अपने सेंटर को बंद कर फरार हो गए. ये छापामारी सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश व डीएम के आदेश पर शहर में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जिला प्रशासन का छापा पड़ा है.

नियमों की अनदेखी: छापामारी टीम का नेतृत्व अररिया अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश चंद्र दिवाकर ने बताया कि इनमें अवैध अल्ट्रासाउंड की संख्या 12 है. जिन्हें सील कर दिया गया है. इसके अलावा दो और अल्ट्रासाउंड को सील किया गया. जिनके पास लाइसेंस तो था लेकिन वहां गाइड लाइन के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा था. यह अभियान लगातार चलेगा. अब प्रखंड में भी इस तरह के अवैध अल्ट्रासाउंड के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. छापामारी दल में एसडीओ के अलावा एसडीपीओ राम पुकार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.