अररिया: जिले में एनपीआर, एनआरसी और सीएए के खिलाफ महिलाओं ने भी मोर्चा खोल दिया है. वो केंद्र सरकार को चुनौती देने के लिए सड़कों पर उतर रही है. वहीं, कई प्रखंड और पंचायतों के हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरूष सड़क पर निकलकर सरकार के विरोध में नारे लगाए. लोगों ने देश बचाओ संविधान बचाओ का नारा लगाते हुए सरकार से सीएए और एनआरसी वापस लेने की मांग की.
इस विरोध प्रदर्शन में शामिल प्रोटेस्टर काशिफा नवाज ने कहा कि हम सरकार ये यही चाहते हैं कि पॉलिटिकली किसी चीज को ऐसे इनवॉल्व ना करेंगे कि देश की जनता आपस में ही ना लड़ ले. उसने सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की. साथ ही उसने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारा देश डेवलप्ड कंट्री बने डेवलपिंग कंट्री के रूप में ना रहे.
लोगों को सीएए के बारे में बताया गया
बता दें कि जिले में लगातार हो रहे एनपीआर, एनआरसी और सीएए के विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों को कई सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवियों ने जानकारी दिया. इस बारे में लोगों को समझाया भी गया कि यह है क्या? इससे हम सभी को क्या फायदा और नुकसान होगा?