ETV Bharat / state

अररिया: 20 मार्च से शुरू होने वाले रेणु महोत्सव को लेकर DM ने की तैयारियों की समीक्षा - फणीश्वर नाथ रेणु

रेणु महोत्सव के पहले दिन होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत फणीश्वर नाथ रेणु के गांव हिंगना औराही से शुरू होगी. वहीं, 21 और 22 मार्च को जिले के नेताजी सुभाष स्टेडियम में बाकी कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. जहां फणीश्वर नाथ रेणु की लिखी किताबों की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

अररिया में रेणु महोत्सव
अररिया में रेणु महोत्सव
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 6:29 PM IST

अररिया: जिले में 20, 21 और 22 मार्च को होने वाले रेणु महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. ऐसे में बुधवार को डीएम ने तैयारियों का जायजा लिया. जहां डीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में शिक्षा और खेल विभाग के अधिकारियों के अलावा कई साहित्यकार भी मौजूद रहे.

डीएम ने तैयारियों की समीक्षा की
बैठक में रेणु महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई. जहां डीएम प्रशांत कुमार ने महोत्सव को लेकर सभी अधिकारियों सहित जिलावासियों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में दूसरे प्रांतों से भी साहित्यकार और कवियों के आने की चर्चा है. वहीं, डीएम ने कार्यक्रम में महोत्सव के लिए एक लोगो भी जारी किया.

देखें रिपोर्ट

2021 में मनाया जाएगा शताब्दी वर्ष
महोत्सव के पहले दिन होने वाले कार्यक्रम की शुरूआत फणीश्वर नाथ रेणु के गांव हिंगना औराही से शुरू होगी. वहीं, 21 और 22 मार्च को जिले के नेताजी सुभाष स्टेडियम में बाकी कार्यक्रम आयोजित की जाएंगी. जहां फणीश्वर नाथ रेणु की लिखी किताबों की भी प्रदर्शनी लगाई जाएंगी. बता दें कि अगले साल 2021 में फणीश्वर नाथ रेणु के जन्म की शताब्दी पूरी हो जाएगी, जिस पर उनका शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा.

अररिया: जिले में 20, 21 और 22 मार्च को होने वाले रेणु महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. ऐसे में बुधवार को डीएम ने तैयारियों का जायजा लिया. जहां डीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में शिक्षा और खेल विभाग के अधिकारियों के अलावा कई साहित्यकार भी मौजूद रहे.

डीएम ने तैयारियों की समीक्षा की
बैठक में रेणु महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई. जहां डीएम प्रशांत कुमार ने महोत्सव को लेकर सभी अधिकारियों सहित जिलावासियों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में दूसरे प्रांतों से भी साहित्यकार और कवियों के आने की चर्चा है. वहीं, डीएम ने कार्यक्रम में महोत्सव के लिए एक लोगो भी जारी किया.

देखें रिपोर्ट

2021 में मनाया जाएगा शताब्दी वर्ष
महोत्सव के पहले दिन होने वाले कार्यक्रम की शुरूआत फणीश्वर नाथ रेणु के गांव हिंगना औराही से शुरू होगी. वहीं, 21 और 22 मार्च को जिले के नेताजी सुभाष स्टेडियम में बाकी कार्यक्रम आयोजित की जाएंगी. जहां फणीश्वर नाथ रेणु की लिखी किताबों की भी प्रदर्शनी लगाई जाएंगी. बता दें कि अगले साल 2021 में फणीश्वर नाथ रेणु के जन्म की शताब्दी पूरी हो जाएगी, जिस पर उनका शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.