अररिया: मंगलवार को पुलिस जवान की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने माला पहनाकर विदा किया. इस दौरान डॉक्टर्स ने जवान को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी.
कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जवान
बता दें कि 22 अप्रैल को जवान बक्सर से अररिया गया था. इस दौरान उन्हें अररिया आश्रम रोड गर्ल्स हाई स्कूल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. 2 मई को इनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसके बाद एएनएम ट्रेनिंग कॉलेज फारबिसगंज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था.
माला पहनाकर किया विदा
12 मई को जब जवान की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई तो स्वास्थ्य कर्मचारियों ने माला पहनाकर घर के लिए विदा किया. इस दौरान डॉक्टर्स ने मरीज से घर में रहने की अपील की. फिलहाल अररिया में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं.