ETV Bharat / state

अररिया: सीएसपी संचालक से लूटकांड के दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - अररिया में लूट कांड

अररिया में लूटकांड के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से सीएसपी संचालक का आधार कार्ड और नकद सात हजार रुपये बरामद हुए हैं.

robbery case in araria
robbery case in araria
author img

By

Published : May 23, 2021, 10:31 PM IST

अररिया: सीएसपी संचालक लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस घटना में शामिल दो बदमाशों को लूटे हुए रुपये के साथ बौंसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि घटना बीते सात मई की है. जहां बौंसी थाना क्षेत्र के रेहुआ कलवर्ट के पास सीएसपी संचालक शंकर साह से हथियारबंद बाइक सवार दो बदमाशों ने सिर पर रॉड मारकर घायल कर दिया था और जरूरी कागजातों के साथ डेढ़ लाख रुपये की लूट कर ली थी.

यह भी पढ़ें- सही तरीके से सैंपल कलेक्ट नहीं होने के कारण काफी संख्या में बर्बाद हो रहे कोरोना जांच किट

केस में वैज्ञानिक अनुसंधान
शंकर साह महसेली वार्ड नंबर तीन का रहने वाला है. इसको लेकर बौंसी थाना में पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराया था. एसडीपीओ ने बताया कि तभी से पुलिस इस केस में वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही थी. इस मामले में बौंसी थाना अध्यक्ष श्यामनंदन कुमार को सूचना मिली कि इस कांड का एक अभियुक्त राजोखर बाजार में मौजूद है. छापेमारी कर अबसार पिता मो.कासिम ग्राम चकरदह थाना आरएस ओपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

नगद सात हजार रुपये बरामद
तलाशी के क्रम में अबसार के पास से एक ओपो मोबाइल, सीएसपी संचालक का आधार कार्ड और नकद सात हजार रुपये बरामद हुआ. जिसे अभियुक्त ने लूटे हुए रुपये होने की बात बताई. पूछताछ में उसने कई खुलासे किए और दूसरे बदमाश राहुल पासवान, पिता सरयुग पासवान जो लूट कांड में लाइजनिंग का काम कर रहा था, उसको बौंसी थाना के महसेली हाट से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस को उसके पास से सीएसपी संचालक का एटीएम कार्ड, सीएसपी एग्रीमेंट पेपर और नकद पांच हजार रुपये बरामद किए गए हैं. एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड का तीसरा अभियुक्त राजा अभी फरार है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कांड के जल्द खुलासा किये जाने को लेकर थाना अध्यक्ष को पुरस्कृत किया जाएगा.

अररिया: सीएसपी संचालक लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस घटना में शामिल दो बदमाशों को लूटे हुए रुपये के साथ बौंसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि घटना बीते सात मई की है. जहां बौंसी थाना क्षेत्र के रेहुआ कलवर्ट के पास सीएसपी संचालक शंकर साह से हथियारबंद बाइक सवार दो बदमाशों ने सिर पर रॉड मारकर घायल कर दिया था और जरूरी कागजातों के साथ डेढ़ लाख रुपये की लूट कर ली थी.

यह भी पढ़ें- सही तरीके से सैंपल कलेक्ट नहीं होने के कारण काफी संख्या में बर्बाद हो रहे कोरोना जांच किट

केस में वैज्ञानिक अनुसंधान
शंकर साह महसेली वार्ड नंबर तीन का रहने वाला है. इसको लेकर बौंसी थाना में पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराया था. एसडीपीओ ने बताया कि तभी से पुलिस इस केस में वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही थी. इस मामले में बौंसी थाना अध्यक्ष श्यामनंदन कुमार को सूचना मिली कि इस कांड का एक अभियुक्त राजोखर बाजार में मौजूद है. छापेमारी कर अबसार पिता मो.कासिम ग्राम चकरदह थाना आरएस ओपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

नगद सात हजार रुपये बरामद
तलाशी के क्रम में अबसार के पास से एक ओपो मोबाइल, सीएसपी संचालक का आधार कार्ड और नकद सात हजार रुपये बरामद हुआ. जिसे अभियुक्त ने लूटे हुए रुपये होने की बात बताई. पूछताछ में उसने कई खुलासे किए और दूसरे बदमाश राहुल पासवान, पिता सरयुग पासवान जो लूट कांड में लाइजनिंग का काम कर रहा था, उसको बौंसी थाना के महसेली हाट से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस को उसके पास से सीएसपी संचालक का एटीएम कार्ड, सीएसपी एग्रीमेंट पेपर और नकद पांच हजार रुपये बरामद किए गए हैं. एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड का तीसरा अभियुक्त राजा अभी फरार है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कांड के जल्द खुलासा किये जाने को लेकर थाना अध्यक्ष को पुरस्कृत किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.