भोजपुर: बिहार के 4 जिले पिछले कई दिनों से जाम से त्राहिमाम कर रहे हैं. जिसमें छपरा, बक्सर, अरवल और भोजपुर शामिल हैं. छोटी गाड़ी, बस, ट्रक और यहां तक की बाइक को भी रोड पर चलने के लिए सोचना पड़ रहा है. पिछले कई दिनों से जिले में लग रहे जाम से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों और मरीजों को एंबुलेंस से ले जाने में भी काफी फजीहत उठानी पड़ रही है. लगातार लग रहे है जाम पर भोजपुर जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. जिसकी वजह से आए दिन लोग घंटों जाम में फंस जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों का पैदल चलना भी है मुश्किल
आलम यह है कि गाड़ियां या तो रेंग रही हैं या फिर 10 घंटे तक जाम में खड़ी रह रही हैं. भोजपुर के कोईलवर से लेकर बबुरा, डोरीगंज, छपरा बाईपास तक बस जाम ही जाम देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोगों का पैदल चलना मुहाल हो गया है. भोजपुर का कोईलवर पुल जाम होने से पूरा भोजपुर जिला जाम की समस्या से जूझ रहा है.
घंटों जाम में फंसे रहते हैं लोग
ट्रक चालकों की मानें तो भोजपुर पुलिस पैसे लेकर ट्रकों को छोड़ देती है. जिससे ट्रक वाले जाम लगा देते हैं. वहीं, छोटे वाहन भी जल्दी जाने की होड़ में जाम लगा देते हैं. जिससे वह भी घंटों जाम में फंसे रहते हैं. जिले का कोइलवर अब्दुल बारी पुल जाम की प्रमुख वजह है. पुल के सिंगल लेन के होने और बारी-बारी से एक ही लेन में बड़ी और व्यावसायिक गाड़ियों के परिचालन की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इसके अलावा पुल के दोनों छोर पर तैनात यातायात पुलिस के जवानों की लापरवाही भी इसकी वजह है.
125 पुलिसकर्मियों हैं तैनात
जाम की समस्या पर भोजपुर एसपी ने कहा कि हम जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है. करीब 125 पुलिसकर्मियों को इसके लिए लगाया गया है. उन्होंने लोगों से भी अनुरोध करते हुए कहा कि आप लोग लाइन में चले तो बहुत हद तक जाम से लोगों को निजात मिल सकता है. वहीं कोइलवर पुल पर पुलिस द्वारा पैसे लेकर ट्रकों को छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे कई पुलिसकर्मियों पर पहले कार्रवाई की जा चुकी है. अगर ऐसा करते हुए कोई पुलिस का जवान पाया जाएगा, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.