अररियाः एनआरसी और नागरिकता संशोधन विधेयक बिल लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद, जहां देश के कई हिस्सों में लोग सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं अररिया के पॉलिटिकल पार्टी की ओर से किसी ने इस बिल का समर्थन किया तो किसी ने विरोध जताया. जबकि यहां के आमलोगों को इसकी जानकारी ही नहीं है.
एनआरसी और कैब का लोग कर रहें विरोध
अररिया के आम लोगों को एनआरसी और कैब की जानकारी नहीं है, तो वहीं शहर के कुछ आम और पार्टी से तालुक रखने वाले लोग इसका विरोध कर रहे हैं. बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष और जोकीहाट से जिलापरिषद सदस्य गुलशन आरा ने भी इसका विरोध करते हुए कहा कि सरकार देश को जात और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है. जिसका हम पुरजोर विरोध कर रहे हैं.
क्या कहते है नेता
वहीं, जदयू के जिला प्रवक्ता सुनील चंद्रवंशी ने कहा कि लोगों को समझने की जरूरत है, हम पार्टी के स्टैंड पर कायम हैं. लेकिन जदयू में जो इसको लेकर दो फाड़ हो चुका है. इस पर इन्होंने ने कुछ भी नहीं कहा. वहीं, राजद के जिला प्रवक्ता ने कहा कि हम सरकार से बिल वापस लेने की मांग करते हैं, नहीं तो आने वाले वक्त में सरकार को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा.
आईआईटी के छात्रों ने किया विरोध
सीपीआई के डॉ. एसआर झा ने भी इस बिल का विरोध किया और कहा कि सरकार संविधान को बदलने का काम कर रही है. जिसे हम लोग होने नहीं देंगे और सभी लोग सड़क पर उतरेंगे. साथ ही आईआईटी के छात्र आशीष ने भी इसका विरोध किया.