अररिया (फारबिसगंज): नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 चौहान टोला में मंगलवार की सुबह सड़क और नाली निर्माण की मांग को लेकर वार्ड वासियों ने सड़क जाम कर दिया. बड़ी संख्या में महिला और पुरुष सुल्तान पोखर से लेकर सुभाष चौक तक जोड़ने वाली सड़क के दोनों ओर बांस की बैरिकेडिंग लगाते हुए सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे.
वाहनों की लंबी कतार
वार्ड वासियों के इस आंदोलन के कारण बड़ी संख्या में सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, दरोगा विजेंद्र सिंह और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जयराम प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर वार्ड वासियों से उनकी परेशानियों को समझते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
मुख्य पार्षद के खिलाफ नारेबाजी
वार्ड के लोग किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं थे. इस दौरान लोगों ने विधायक और मुख्य पार्षद के विरोध में भी जमकर नारे लगाए. थानाध्यक्ष ने वार्ड के स्थानीय निवासी भाजपा नगर महामंत्री राजेश कुमार को एसडीओ से मोबाइल पर वार्ता कराने के बाद वार्ड के लोग जाम हटाने पर राजी हुए.
एसडीओ ने दिया आश्वासन
भाजपा नगर महामंत्री ने कहा कि एसडीओ ने मोबाइल पर उन्हें आश्वासन दिया है कि वार्ड की लोगों की जो भी परेशानी है, उसे वह खत्म करने का प्रयास करेंगे. एसडीओ ने वार्ड के लोगों को मिलकर बात करने की बात कही है. एसडीओ के आश्वासन के बाद सड़क पर बैठी महिलाएं हटी और लगभग 3 घंटे के बाद आवागमन फिर से शुरू हुआ.