अररिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को विरोध का सामना करना पड़ा. जल जीवन हरियाली योजना कार्यक्रम से लौटते वक्त कुछ लोगों ने उनके कारकेड के सामने काला कपड़ा दिखा कर विरोध जताया. सीएए, एनआरसी, एनपीआर का समर्थन देने को लेकर यह विरोध किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जन जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत अररिया पहुंचे थे.
ठंड में उनको सुनने आए लोगों का सीएम ने जताया आभार
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के स्टेडियम में जल जीवन हरियाली योजना को लेकर एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 728 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. कड़ाके की ठंड में भी सीएम को सुनने आए लोगों को उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि इतनी ठंड के बावजूद भी आप यहां आए इसके लिए मैं सभी का आभारी हूं. मुख्यमंत्री ने राजा पोखर स्थित तालाब के जीर्णोद्धार का निरिक्षण किया और वहां उन्होंने एक पेड़ लगाया. उसके बाद वे कॉलेज परिसर में ओपनजिम और गार्डन का उद्घाटन करने पहुंचे.
'पृथ्वी के अंदर जो जल है उसे लगातार रिचार्ज करते रहना होगा'
सीएम ने शौचालय निर्माण, सौर ऊर्जा और कई योजनाओं में मुख्य रूप से पेड़ लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल संचय करने के लिए पूरे बिहार में एक अभियान चलाकर तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. साथ ही जहां नल है वहां सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है. लोगों ने जो कुएं छोड़ दिए थे उसका फिर से जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. इसका खास मकसद यह है कि जो पृथ्वी के अंदर जो जल है उसका स्तर घटना नहीं चाहिए, इसके लिए उसे लगातार रिचार्ज करते रहना होगा.