अररिया: सदर अस्पताल में शनिवार को एक अजीबो गरीब गरीब मामले सामने आया है. दरअसल, एक युवक को मृत अवस्था में सदर अस्पताल छोड़कर चार लोग फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम आनन- फानन में अस्पताल पहुंची. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार और नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार मामले की छानबीन में जुट गये हैं.
इसे भी पढ़ें : कोरोना से मौत के बाद दो दिन तक घर में पड़ी रही लाश, दुर्गंध आने पर JCB से उठा किया गया अंतिम संस्कार
स्थानीय लोगों ने की पहचान
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने युवक की पहचान एहतेशाम अंसारी उर्फ अमीर रजा के रूप में की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक सुबह टहलने निकला था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई लेकिन वजह नहीं पता चल पाया है. इस मामले में अभी भी संदेह बना हुआ है.
'जिस तरह से युवक के नाक में बालू और मुंह से झाग निकल रहा है. इससे लगता है कि युवक की मौत पानी में डूब हुई है. किसी को बचाने पानी में गया था या फिर ये खुद डूब गया है. फिलहाल पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही रही है.' :- पुष्कर कुमार, एसडीपीओ
यह भी पढ़ें- कोरोना का डर ले रहा जान, कोविड मरीजों में हार्ट अटैक की बन रहा बड़ी वजह
सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच
वहीं एसडीपीओ ने बताया की सदर अस्पताल के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है. ताकि पता चल पाएगा कि इसे यहां कौन लोग छोड़ गए हैं. बता दें की एहतेशाम अंसारी नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 खलीलाबाद का रहने वाला था. उम्र तकरीबन 18 से 20 वर्ष बताई जा रही है. वहीं इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है कि वो कौन लोग थे जिन्होंने इसे सदर अस्पताल में छोड़ने का काम किया था और बिना बताए यहां से फरार हो गए.