अररिया: जिले के कुर्साकांटा मुख्य मार्ग के शिव मंदिर चौक दभड़ा के पास अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके से दो खोखा बरामद किया.
इस बाबत ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के दभड़ा गांव निवासी अजित कुमार मिश्र ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर जिले के सोनामनी गोदाम ओपी क्षेत्र के पलासमनी गांव निवासी राहुल झा सहित तीन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज कराई. लॉकडाउन के बीच अचानक हुई फायरिंग से ग्रामीणों के बीच दहशत फैल गया.
गुरुवार रात की घटना
सूचना मिलते ही ताराबाड़ी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. लोगों ने पुलिस को इसकी लिखित शिकायत दी. आवेदन के मुताबिक गुरुवार रात करीब 11 बजे अररिया कुर्साकांटा मुख्य मार्ग के शिव मंदिर चौक के पास अजीत नाम के युवक के घर के पास बदमाशों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की.
पुलिस कर रही पड़ताल
फायरिंग की आवाज सुनकर जब आस-पड़ोस के लोग शोरगुल मचाने लगे तो बदमाश फरार हो गए. युवक अजीत ने राहुल झा पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. अजीत ने ये भी आरोप लगाया कि राहुल झा ने उसे सुबह फोन कर पूरे परिवार को मारने की धमकी दी है. वहीं पूरे मामले पर थानेदार राम अयोध्या राम ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.