अररिया: जिले के भरगामा प्रखंड बीरनगर कर्बला मैदान में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुपौल से कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीता रंजन शामिल हुईं. जहां उन्होंने जन जीवन हरियाली कार्यक्रम को सिर्फ अपने मतलब की राजनीति करार दिया.
पलायन कर जिंदगी गुजार रहे लोग
कांग्रेस पूर्व सांसद रंजीता रंजन ने कहा कि लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. पलायन कर जिंदगी गुजार रहे हैं. जब पेट ही नहीं भरेगा, तो जन जीवन हरियाली का किया फायदा. साथ ही उन्होंने पुलवामा हमले पर जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह पर कार्रवाई करने के साथ मीडिया मोदी की पंगू हो चुकी है. हिंदू-मुसलमान के नाम पर खबर चला रही है.
लोगों का ध्यान भटका रही सरकार
कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीता रंजन ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश को असल जरूरत शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुरक्षा की है. तो यहां ध्यान भटका कर लोगों के नागरिकता पर सवाल किया जा रहा है. जन जीवन हरियाली कार्यक्रम को सिर्फ अपने मतलब की राजनीति करार दिया. साथ में मानव शृंखला पर तंज कसते हुए इसे खुद का फायदा बताया और कांग्रेस विधायक के समर्थन को उनका निजी सोच बताया.