ETV Bharat / state

अररिया: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दो की हालत गंभीर - अररिया में सड़क हादसा

अररिया- रानीगंज अररिया एनएच 327 ई स्थित कमतहा पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

99
88
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 3:03 AM IST

अररिया: जिले में सड़क हादसे की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. तेज रफ्तार की वजह से लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला अररिया रानीगंज सड़क का है जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक सहित एक पैदल चल रहे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: पंजाब के लुधियाना में अररिया के तीन मजदूरों की मौत, 35 घायल

अस्पताल में एक की मौत
अररिया- रानीगंज अररिया एनएच 327 ई स्थित कमतहा पुल के पास की है. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आनन फानन में तीनों घायलों को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल रानीगंज में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक रमेश कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. वहीं गम्भीर रूप से घायल बरबन्ना पंचायत वार्ड संख्या 06 बबलू बहरदार के इकलौते पुत्र 18 वर्षीय आकाश कुमार को सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर किया गया, जहां सदर अस्पताल पूर्णिया पहुंचते ही आकाश की मौत हो गई.

लौटने के दौरान हादसा
जानकारी के मुताबिक मृतक आकाश अपने बाइक से अपने ममेरा भाई पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के जियनगंज वार्ड संख्या 10 निवासी प्रहलाद कुमार के साथ अपने खेत में पटवन के लिए चल रहे पम्पसेट में डीजल पहुंचाकर वापस घर आ रहा था की रानीगंज अररिया मार्ग कमतहा पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे बरबन्ना वार्ड संख्या 13 इस्लामपुर निवासी मोहम्मद फारूक से टकराते हुए पुल के रेलिंग में जा टकराया. जिससे बाइक सवार आकाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्रहलाद कुमार व मोहम्मद फारूक भी घायल हो गया.

परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल
परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल

इसे भी पढ़ें: अररिया: फारबिसगंज में 62 हजार रुपये के नकली नोट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गांव में पसरा मातम
घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाना में पदस्थापित एएसआई हृदयनारायण सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया तथा पूर्णिया से वापस लौटने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. वहीं घटना के बाद लेकर मृत आकाश के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना को लेकर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

अररिया: जिले में सड़क हादसे की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. तेज रफ्तार की वजह से लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला अररिया रानीगंज सड़क का है जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक सहित एक पैदल चल रहे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: पंजाब के लुधियाना में अररिया के तीन मजदूरों की मौत, 35 घायल

अस्पताल में एक की मौत
अररिया- रानीगंज अररिया एनएच 327 ई स्थित कमतहा पुल के पास की है. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आनन फानन में तीनों घायलों को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल रानीगंज में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक रमेश कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. वहीं गम्भीर रूप से घायल बरबन्ना पंचायत वार्ड संख्या 06 बबलू बहरदार के इकलौते पुत्र 18 वर्षीय आकाश कुमार को सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर किया गया, जहां सदर अस्पताल पूर्णिया पहुंचते ही आकाश की मौत हो गई.

लौटने के दौरान हादसा
जानकारी के मुताबिक मृतक आकाश अपने बाइक से अपने ममेरा भाई पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के जियनगंज वार्ड संख्या 10 निवासी प्रहलाद कुमार के साथ अपने खेत में पटवन के लिए चल रहे पम्पसेट में डीजल पहुंचाकर वापस घर आ रहा था की रानीगंज अररिया मार्ग कमतहा पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे बरबन्ना वार्ड संख्या 13 इस्लामपुर निवासी मोहम्मद फारूक से टकराते हुए पुल के रेलिंग में जा टकराया. जिससे बाइक सवार आकाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्रहलाद कुमार व मोहम्मद फारूक भी घायल हो गया.

परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल
परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल

इसे भी पढ़ें: अररिया: फारबिसगंज में 62 हजार रुपये के नकली नोट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गांव में पसरा मातम
घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाना में पदस्थापित एएसआई हृदयनारायण सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया तथा पूर्णिया से वापस लौटने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. वहीं घटना के बाद लेकर मृत आकाश के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना को लेकर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.