अररिया: लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में शिशु विद्या मंदिर फारबिसगंज में एक दिवसीय वाटिका कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला तीन सत्रों में हुआ. जहां मुख्य रूप से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने को लेकर चर्चा विमर्श किया गया.
लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह ने कहा छोटे-छोटे आदर्श बालकों का निर्माण करने के लिए विद्या भारती ने शिशु वाटिका का निर्माण किया है. विद्या भारती आगामी सत्र से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करेगी. जिसका पाठ्यक्रम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप होगा. द्वितीय सत्र में लोक शिक्षा समिति बिहार के पूर्णकालिक कार्यकर्ता मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि शिशु वाटिका आज औपचारिक शिक्षा का केंद्र बिंदु बन गया है.
ये भी पढ़ें- अररिया: मत्स्य पालन में अव्वल बनने की कवायद, DM ने तालाबों का किया निरीक्षण
लोक शिक्षा समिति बिहार के संरक्षक रामकुमार केशरी ने नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. प्रांत के शिशु वाटिका प्रमुख व गंगा सरस्वती शिशु मंदिर की आचार्या नमीता वर्मा ने शिशु वाटिका के बारह शैक्षिक व्यवस्था विषयों पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के सचिव डॉ. सुशील प्रसाद नायक ने किया. इस अवसर पर जिला निरीक्षक रमेश चंद्र शुक्ल, विद्या मंदिर खंड के प्राचार्य आशुतोष कुमार दास, शिशु मंदिर खंड के प्रधानाचार्य अवधेश प्रसाद श्रीवास्तव समेत उत्तर बिहार के विभिन्न विद्यालयों से सैकड़ों प्रधानाचार्य-आचार्य उपस्थित थे.