अररिया: जिले के बैरगाछी ओपी क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि, अन्य आरोपी अबतक फरार हैं.
घटना की तफ्तीश भागलपुर की फोरेंसिक टीम कर रही है. साथ ही जांच के लिए डॉग स्क्वायड की टीम की भी सहायता ली है. पुलिस की टीम लगातार गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने पर एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी का नाम मों. आरिफ है, आरोपी पर पहले से कई और आपराधिक मामले दर्ज हैं.
घर में मातम का माहौल
मृतक के परिजन ने कहा कि पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी की है. लेकिन, जब तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते तब तक परिवार के लोग चैन से नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से घर में मातम का माहौल बना हुआ है.
ये है पूरा मामला
बता दें कि यह पूरा मामला अररिया के बैरगाछी थाना अंगर्गत माधोपाड़ा गांव का है. यहां जमीन विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.