अररिया: जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. ताजा मामला बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत लकुंमा गांव की. जहां अपराधियों ने एक 75 वर्षीय वृद्ध को गोली मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
'जमीनी विवाद में हुई हत्या'
मृतक व्यक्ति की पहचान जगदीश यादव के रुप में हुई. घटना के बारे में मृतक के बेटे विनोद यादव ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का है. अपराधी मुझे मार कर मेरे जमीन को हड़पना चाहते थे. लेकिन भूलवश अपराधियों ने हमारे पिता को गोली मार दी. इस हत्या का कारण जमीनी विवाद है.
ये भी पढ़ें- पटना: बीजेपी MLC की कंस्ट्रक्शन कंपनी का रजिस्ट्रेशन 2 सालों के लिए निलंबित
'अंचल अधिकारी हैं दोषी'
मृतक के बेटे बताते है कि इस घटना के लिए कहीं न कहीं अंचलाधिकारी दोषी है. उन्होंने गलत तरीके से हमारे जमीन का म्यूटेशन कर दिया. जमीन पर हमारा पुश्तैनी अधिकार है. इसी को लेकर सारा विवाद है. जिस वजह से अपराधियों ने मेरे पिता की हत्या कर दी.
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद बौंसी थाना पुलिस आनन-फानन में वारदात स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि देर रात 12 बजे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.