अररिया: मतदान के पहले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने पुलिस लाइन स्थित स्ट्रांग रूम का जायजा लिया. बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार के नेतृत्व में सभी ऑब्जर्वर के साथ एसपी और एसडीपीओ स्ट्रांग रूम पहुंचे. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चार ऑब्जर्वर मौजूद हैं.
स्ट्रांग रूम का जायजा
जोकीहाट और सिकटी के समान्य प्रेक्षक अजोय संयामथ, रानीगंज और अररिया के सामान्य प्रेक्षक अखलेश तिवारी, नरपतगंज और फारबिसगंज के सामान्य प्रेक्षक नारायण कंवर, 6 विधानसभा के पुलिस प्रेक्षक राजेश कुमार ने स्ट्रांग रूम का बारीकी से जायजा लिया.
सुरक्षा और बेरिकेडिंग का जायजा
इनमें मतगणना के दिन स्ट्रांग रूम से काउंटिंग हाल तक ईवीएम को ले जाने के रास्ते की सुरक्षा और बेरिकेडिंग का जायजा लिया. साथ ही मतगणना हाल में एजेंट किस रास्ते से अंदर प्रवेश करेंगे, उन जगहों को देखा गया.
कई अधिकारी रहे मौजूद
मतदान के दिन के बाद से मतगणना के दिन तक स्ट्रांग रूम में बिजली, फायर इक्यूपमेंट, सुरक्षा के बारे में डीएम को कई आवश्यक निर्देश दिए. इस मौके पर आब्जर्बर के साथ डीएम, एसपी, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, भवन निर्माण के पदाधिकारी और 6 विधानसभा के आरओ के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे.