अररिया: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है, जिनमें से पांच मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. इसकी जानकारी डीएम प्रशांत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि जिले में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिसमें 25 तारीख को 6, 26 को 3 और 27 मई को 14 मरीजों के पॉजिटिव आने की सूचना मिली है. जिनमें पांच पहले से ही स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
744 लोगों के सैंपल की हुई जांच
डीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी तक 744 लोगों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है, जिसमें 26 की रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से देश के 10 प्रमुख शहरों को चिन्हित किया गया है. जिसमें दिल्ली, गुड़गांव, सूरत, नोएडा, गाजियाबाद, अहमदाबाद, पुणे और मुंबई के नाम शामिल हैं. ऐसे शहरों से भी जो भी प्रवासी जिले पहुंचेंगे उनको क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा और उनकी जांच कराई जाएगी.
लोगों से अपील
डीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है और जांच का काम भी किया जा रहा है. इसमें डोर-टू-डोर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.