अररिया: बिहार में कड़ाके की ठंड से लोगों का जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. ठंड से अगले 48 घंटे तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है. हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से बेहतर व्यवस्था के दावे जरूर किए गए हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर ये वादे खोखले साबित हो रहे हैं.
घर में कैद हुए लोग
ठंड का असर सीमांचल के अररिया में भी देखने को मिल रहा है. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल है. व्यापार पर भी इसका काफी असर देखने को मिल रहा है. जिला प्रशासन की तरफ से की जा रही व्यवस्था का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता अररिया स्टेशन पहुंचे.
नहीं है कोई उचित व्यवस्था
स्टेशन पर यात्री ट्रेन का इंतजार खुले आसमान के नीचे कर रहे थे. यहां यात्रियों के लिए वेटिंग रूम की भी उचित व्यवस्था नहीं की गई थी. यात्रियों ने बताया कि जिला या रेलवे प्रशासन की तरफ से स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.
ठंड के कारण स्कूल बंद
मौसम विभाग के अनुसार ठंड से अभी 48 घंटे तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है. इसके साथ ही तापमान में और गिरावट भी दर्ज की जा सकती है. वहीं इस ठंड को देखते हुए बच्चों के स्कूलों को बंद कर दिया गया है.