अररिया: जिले में गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा मनोज कुमार नट का तबादला किया गया है. शुक्रवार को नए शमादेष्टा के रूप में राणा अमरेंद्र कुमार दीपक ने अपना योगदान दिया है. इस मौके गृह रक्षा वाहिनी के जिला कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. इसके पूर्व कार्यालय में निवर्तमान शमादेष्टा मनोज ने बताया कि उन्होंने 23 नवंबर 2016 को अररिया में योगदान दिया था.
फायर स्टेशन के लिए 23 डिसमिल जमीन
गृह रक्षा वाहिनी के भवन के लिए चार एकड़ भूमि अर्जित किया गया था. इसके लिए फायर स्टेशन के लिए भी 23 डिसमिल जमीन मिली है. राणा अमरेंद्र कुमार दीपक ने बताया कि उनका तबादला दरभंगा हुआ है. वहीं नए शमादेष्टा के रूप में पूर्णियां से अररिया की अतिरिक्त प्रभार लेते हुए राणा अमरेंद्र कुमार दीपक ने कहा कि मैं गृह रक्षा वाहिनी को अपग्रेड करने के लिए सभी प्रयास करूंगा.
कई लोग रहें उपस्थित
राणा अमरेंद्र कुमार दीपक ने कहा उनकी प्राथमिकता होगी कि जो जमीन अर्जित की गई है, उसपर जल्द भवन निर्माण कराने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र के विकास का काम करूंगा, जिससे जवान हर तरह से प्रशिक्षित हो जाएं. उन्होंने कहा कि 2011 के आलोक में लंबित पूर्व से लिए गए आवेदन पर कार्य कर बहाली की प्रक्रिया की जाएगी. इस मौके पर पूर्णियां के होमगार्ड कमांडेंट संदीप कुमार, होमगार्ड संघ के जिला अध्यक्ष अभय कुमार झा उर्फ बबलू झा के साथ जिले के सभी जवान शामिल रहें.