ETV Bharat / state

अररियाः प्रशासनिक उदासीनता का शिकार है आरएस पोखर, मुसलमान खुद खड़े होकर करते हैं घाट पर सारा इंतजाम - chhath mahaparv in araria

यह घाट गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है. इस घाट में मछली पालन का काम होता है और यह तालाब एक मुस्लमान भाई का है. जो हर साल छठ पूजा के समय खुद खड़े होकर सारी व्यवस्था कराते हैं. उनकी ही जमीन पर एक मंदिर भी बना हुआ है.

छठ घाट की सफाई करते लोग
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 12:29 PM IST

अररियाः बिहार में हर तरफ छठ की धूम है. पूजा को लेकर कई जगहों पर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं, अररिया का आरएस पोखर नगर परिषद की उदासीनता का शिकार है. यहां छठ को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं की गई. स्थानीय हिंदू और मुस्लमान चंदा इकट्ठा करके पोखर की सजावट में अब तक लगे हैं. यही वजह है कि यहां के लोगों ने छठ घाट की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की है.

araria
छठ घाट की सजावट करते लोग

गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है आरएस पोखर
आरएस इलाके के लोगों का कहना है कि नगर परिषद की ओर से इस घाट पर कभी भी कोई इंतजाम नहीं किया जाता. नगर परिषद पर लोगों ने सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. यह घाट गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है. इस घाट में मछली पालन का काम होता है और यह तालाब एक मुस्लमान भाई का है. जो हर साल छठ पूजा के समय खुद खड़े होकर सारी व्यवस्था कराते हैं. उनकी ही जमीन पर एक मंदिर भी बना हुआ है. आजादी के समय से ही यहां छठ होता आ रहा है.

araria
व्रतियों की सुरक्षा के लिए प्रैक्टिस करता युवक

व्रतियों की सुरक्षा में लगा रहता है मुस्लिम युवक
मजे की बात तो ये है कि छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए एक मुस्लिम लड़का यहां तैनात रहता है. जो कपड़े के थैला में कोल्डड्रिंक की खाली बोतल डालकर घाट पर लोगों को डूबने से बचाता है. लेकिन यहां के लोगों का दुख यह कि जिस तरह से नगर परिषद दूसरे प्रखंड पंचायत में छठ घाटों का निरीक्षण, साफ सफाई और सुरक्षा का इंतजाम करता है, उस तरह से आरएस घाट पर कोई काम नहीं करवाता. स्थानीय लोग ही खुद से सारा इंतजाम करते हैं.

araria
जानकारी देते स्थानीय लोग

कभी बड़े व्यवसायियों का अड्डा था आरएस इलाका
बता दें कि अररिया नगर परिषद क्षेत्र का यह आरएस इलाका एक जमाने में बड़े व्यवसायियों का अड्डा हुआ करता था. लोगों का कहना है कि जब से अररिया जिला बना तब से ही जिला प्रशासन किसी भी तरह के अवसर पर इधर अपना ध्यान आकृष्ट नहीं करता. इस आरएस इलाके में करीब हजार की संख्या में परिवार बसे हुए हैं. जहां हिंदू-मुस्लिम बड़े ही प्रेम के साथ जिंदगी गुजारते हैं.

अररियाः बिहार में हर तरफ छठ की धूम है. पूजा को लेकर कई जगहों पर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं, अररिया का आरएस पोखर नगर परिषद की उदासीनता का शिकार है. यहां छठ को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं की गई. स्थानीय हिंदू और मुस्लमान चंदा इकट्ठा करके पोखर की सजावट में अब तक लगे हैं. यही वजह है कि यहां के लोगों ने छठ घाट की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की है.

araria
छठ घाट की सजावट करते लोग

गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है आरएस पोखर
आरएस इलाके के लोगों का कहना है कि नगर परिषद की ओर से इस घाट पर कभी भी कोई इंतजाम नहीं किया जाता. नगर परिषद पर लोगों ने सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. यह घाट गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है. इस घाट में मछली पालन का काम होता है और यह तालाब एक मुस्लमान भाई का है. जो हर साल छठ पूजा के समय खुद खड़े होकर सारी व्यवस्था कराते हैं. उनकी ही जमीन पर एक मंदिर भी बना हुआ है. आजादी के समय से ही यहां छठ होता आ रहा है.

araria
व्रतियों की सुरक्षा के लिए प्रैक्टिस करता युवक

व्रतियों की सुरक्षा में लगा रहता है मुस्लिम युवक
मजे की बात तो ये है कि छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए एक मुस्लिम लड़का यहां तैनात रहता है. जो कपड़े के थैला में कोल्डड्रिंक की खाली बोतल डालकर घाट पर लोगों को डूबने से बचाता है. लेकिन यहां के लोगों का दुख यह कि जिस तरह से नगर परिषद दूसरे प्रखंड पंचायत में छठ घाटों का निरीक्षण, साफ सफाई और सुरक्षा का इंतजाम करता है, उस तरह से आरएस घाट पर कोई काम नहीं करवाता. स्थानीय लोग ही खुद से सारा इंतजाम करते हैं.

araria
जानकारी देते स्थानीय लोग

कभी बड़े व्यवसायियों का अड्डा था आरएस इलाका
बता दें कि अररिया नगर परिषद क्षेत्र का यह आरएस इलाका एक जमाने में बड़े व्यवसायियों का अड्डा हुआ करता था. लोगों का कहना है कि जब से अररिया जिला बना तब से ही जिला प्रशासन किसी भी तरह के अवसर पर इधर अपना ध्यान आकृष्ट नहीं करता. इस आरएस इलाके में करीब हजार की संख्या में परिवार बसे हुए हैं. जहां हिंदू-मुस्लिम बड़े ही प्रेम के साथ जिंदगी गुजारते हैं.

Intro:आरएस के लोगों ने छठ घाट की व्यवस्था को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर किया, कहा नगर परिषद की ओर से इस घाट पर कोई इंतजाम कभी नहीं किया जाता है लगाया सौतेला व्यवहार का आरोप। गंगा जमुनी तहजीब का मिसाल है यह घाट क्योंकि इसमें मछली पालन का काम होता है और यह तालाब मुसलमान भाई का है। जो हर साल छठ पूजा के वक़्त उनके दुवारा ही यहां सभी तरह का व्यवस्था किया जाता है। उनकी ही ज़मीन पर एक मंदिर भी बनवा रखा है। आज़ादी के समय से यहां छठ होता आ रहा है।


Body:अररिया नगर परिषद क्षेत्र का इलाका आरएस जो एक वक़्त में ज़िला आबाद होने से पहले बड़े व्यवसायियों का अड्डा हुआ करता था। जब से ज़िला बना उसके बाद से इस जगह को नगर परिषद हो या ज़िला प्रशासन किसी भी तरह के अवसर पर ध्यान आकृष्ट नहीं होता है। इस आरएस इलाके में क़रीब हज़ार की संख्या में परिवार बसे हुए हैं। लोक आस्था का पावन पर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में जिस तरह से नगर परिषद दूसरे प्रखंड पंचायत में छठ घाटों का निरीक्षण, साफ़ सफ़ाई व सुरक्षा का इंतजाम कर रही है। उस तरह से आज तक आरएस घाट पर किसी का भी ध्यान आकृष्ट अब तक नहीं हो सका है। सबसे अच्छी बात इस घाट का यह है कि तालाब एक मुसलमान परिवार का है जो क़रीब 70 साल से यहां पर छठव्रती के लिए सारा इंतज़ाम किया जाता है मुस्लिम लड़के के दुवारा यहां कपड़ा का थैला सिल्वा कर उसमें कोल्डड्रिंक का ख़ाली बोतल डालकर वहां घाट पर सुरक्षा के लिए डूबने से बचाने के लिए तैनात रहता है।


Conclusion:संबंधित विसुअल बिना वॉइस ओवर के
बाइट गौतम शाह
बाइट ददन गुप्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.