अररिया: भारी बारिश से राजधानी पटना में जलजमाव पूरे देश के सुर्खियों में है. इस मुद्दे को लेकर प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज है. इन राजनीतिक बयानबाजी पर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने नसीहत देते हुए कहा कि राजनीतिक बयानबाजी से बेहतर होगा कि मानव सेवा करें.
नीरज कुमार ने कहा कि मूल दायित्व होता है कि आपदा की घड़ी में जिम्मेदारीपूर्वक जनता की सेवा करें. प्रदेश की जब स्थिति सामान्य हो जाए, तो आलोचना करें. यह लोकतांत्रिक अधिकार भी है. लेकिन राजनीतिक बयानबाजी से बेहतर जनता की सेवा है. यह राजनीतिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर है.
'आपदा के समय आलोचना से बचे'
वहीं, गिरिराज सिंह के बयानबाजी के सवाल पर नीरज कुमार ने कहा कि नेता की चिंता करें या जनता की चिंता करें? बेगूसराय में सरकार बहुत तेजी से राहत कार्य पहुंचाया. जनता की सेवा करना ही महत्वपूर्ण है. आपदा के समय आलोचना से बचना चाहिए.
अररिया पहुंचे थे मंत्री नीरज कुमार
अररिया के भरगामा प्रखंड के जय नगर में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां वजिंद्र स्मृति मंच का उद्घाटन किया. इसके साथ लोगों को संबोधन भी किया. इस मौके पर लोगों की काफी भीड़ थी. वहीं, इस दौरान कई राजनीतिक दिग्गज मौजूद थे.