ETV Bharat / state

अररिया:नरपतगंज में जलजमाव से हाल बेहाल, 8 महीने से लोग परेशान - प्रदर्शन

नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं.

Villagers demonstrated
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 4:43 PM IST

अररिया: जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खैरा चंदा वार्ड नंबर 07 नाहरिया टोले में कई महीनों से बाढ़ का पानी जमा रहने से उक्त वार्ड के लोग काफी परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना कि पूरे देश में अभी कोरोना महामारी फैली हुई है और इस स्थिति में बाढ़ का पानी घर आंगन में जमा रहना रास्ता बंद हो जाना यह बिमारी को बढ़ा देना है. उन्होंने कहा कि पानी जमा रहने की वजह से गांव के लोगों के लिए जीना मुहाल हो गया है.

जलजमाव की हुई स्थिति
स्थानीय लोगों का कहना है कि जलजमाव की जानकारी प्रखंड अधिकारी नरपतगंज और जिलाधिकारी अररिया को भी दी गई है. लेकिन अब तक इस मामले में किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी दल के नेता अपने-अपने पार्टी की तारीफ कर रहे हैं. इससे पूर्व विधायक का वादा पूरा नहीं हुआ. वहीं, वर्तमान विधायक अनिल कुमार यादव जिन्होंने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि दो साल में नरपतगंज विधानसभा के हर गली क्षेत्र मोहल्ले में सड़क बनवा देंगे. लेकिन इसकी जानकारी जब विधायक अनिल कुमार को दिया गई तो उन्होंने भी सिर्फ आश्वासन दिया.

इनकी रही मौजूदगी
ग्रामीणों का कहना है कि एक हफ्ते के अंदर अगर बाढ़ के पानी को बाहर नहीं निकाला गया और सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण एनएच 57 एसबीआई बैंक के सामने की सड़क को पूरी तरह बंद कर देंगे. इसके साथ ही जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक ऐसे ही प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान शंकर यादव, रमेश यादव, प्रवेश यादव, संजय यादव, उपेन्द्र यादव, महेन्द्र यादव, बिजो यादव और रामप्रवेश यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.

अररिया: जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खैरा चंदा वार्ड नंबर 07 नाहरिया टोले में कई महीनों से बाढ़ का पानी जमा रहने से उक्त वार्ड के लोग काफी परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना कि पूरे देश में अभी कोरोना महामारी फैली हुई है और इस स्थिति में बाढ़ का पानी घर आंगन में जमा रहना रास्ता बंद हो जाना यह बिमारी को बढ़ा देना है. उन्होंने कहा कि पानी जमा रहने की वजह से गांव के लोगों के लिए जीना मुहाल हो गया है.

जलजमाव की हुई स्थिति
स्थानीय लोगों का कहना है कि जलजमाव की जानकारी प्रखंड अधिकारी नरपतगंज और जिलाधिकारी अररिया को भी दी गई है. लेकिन अब तक इस मामले में किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी दल के नेता अपने-अपने पार्टी की तारीफ कर रहे हैं. इससे पूर्व विधायक का वादा पूरा नहीं हुआ. वहीं, वर्तमान विधायक अनिल कुमार यादव जिन्होंने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि दो साल में नरपतगंज विधानसभा के हर गली क्षेत्र मोहल्ले में सड़क बनवा देंगे. लेकिन इसकी जानकारी जब विधायक अनिल कुमार को दिया गई तो उन्होंने भी सिर्फ आश्वासन दिया.

इनकी रही मौजूदगी
ग्रामीणों का कहना है कि एक हफ्ते के अंदर अगर बाढ़ के पानी को बाहर नहीं निकाला गया और सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण एनएच 57 एसबीआई बैंक के सामने की सड़क को पूरी तरह बंद कर देंगे. इसके साथ ही जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक ऐसे ही प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान शंकर यादव, रमेश यादव, प्रवेश यादव, संजय यादव, उपेन्द्र यादव, महेन्द्र यादव, बिजो यादव और रामप्रवेश यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.