अररिया(फारबिसगंज): जिले के डाक हरिपुर में बुधवार को जमीनी विवाद में किसान सत्यनारायण मेहता की मौत हो गई थी. वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार को सांसद प्रदीप सिंह और फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी के साथ मृतक के आवास पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं, इस दौरान सांसद ने थाना प्रभारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि थाना प्रभारी कोई लाट साहब थोड़ी हैं, अगर वह गलती करेंगे तो उन्हें भी सजा मिलेगी. थाना प्रभारी गड़बड़ होगा तो वह सस्पेंड नहीं डिस्चार्ज भी किया जाएगा.
'अपराधी को जल्द मिलेंगी सजा'
आज जो आईजी से जो बात हुई है. उससे लगता है कि अपराधी बच नहीं पायेंगे. अगर कोई भी पदाधिकारी गड़बड़ होंगे तो उस पर अधिनियम की तरह कार्रवाई होगी. वही, फारबिसगंज की घटना को लेकर आईजी से बात हुई है. उन्होंने थाना प्रभारी को तीन दिन की मोहलत दी गई है. थाना प्रभारी को जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार करना होगा. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उस पर भी कार्रवाई भी सकती है. थाना प्रभारी कोई लाट साहब थोड़ी है, अगर वह गलती करेंगे तो उन्हें भी सजा मिलेगी.' - प्रदीप सिंह, सांसद अररिया
पुलिस की नाकामी
'यह घटना काफी हृदयविदारक घटना है. शहर में बढ़ते हुए अपराध कहीं न कहीं पुलिस की नाकामी को दर्शाता है. दवा व्यवसाई पवन केडिया के अपराधियों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या के मामले में मुख्यमंत्री और डीजीपी को अवगत कराया है.' - मंचन केसरी, विधायक, फारबिसगंज
सांसद ने लगाई फटकार
बता दें कि सांसद प्रदीप सिंह को मृतक की बेटी मौसम कुमारी नेहा से बात कर मामले की पूरी जानकारी दी है. मामले की पूरी जानकारी प्राप्त कर उन्होंने इस पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी से बात कर घटना की पूरी जानकारी दी है. साथ ही आईजी पूर्णिया ने मृतक पुत्री मौसम को लाइन पर रखकर फारबिसगंज थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु से बात कर उन्हें जमकर फटकार लगाई.
हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग
वहीं, मृतक की बेटी मौसम कुमारी नेहा ने आईजी से दुरभाष पर बताया की पुलिस ने पैसे की वजह से एक भी रिपोर्ट दर्ज नहीं किया. हत्यारों के खिलाफ, कहा हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द मेरे पिताजी के हत्यारे की गिरफ्तारी हो और कड़ी से कड़ी सजा हो. ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो पाए.