ETV Bharat / state

अररिया में बेखौफ हैं नशा के कारोबारी, सांसद ने पुलिस-प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार - adminstration of araria

सांसद प्रदीप सिंह ने पुलिस-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मिलीभगत से शराब की तस्करी हो रही है. साथ ही खुलेआम शराब बिक रही है. सांसद ने यह भी कहा कि थाना के लोग ही एसपी को गुमराह करने में लगे हैं.

सांसद प्रदीप सिंह
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 7:51 PM IST

अररिया: बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद इसका कारोबार रुक नहीं रहा है. जिले में कई जगहों पर खुलेआम लोग नशे में चूर दिख रहे हैं. वहीं, कई जगहों पर पुलिस की छापेमारी में शराब की कई खेप पकड़ी जा चुकी है. इसको लेकर सांसद प्रदीप कुमार ने सीधा पुलिस-प्रशासन पर लचर व्यवस्था का आरोप लगाया है.

सांसद का पुलिस पर आरोप
सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक अगर अपने घर से निकल कर देखें तो समझ आएगा कि अपराध कितना बेलगाम है. उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मिलीभगत से शराब की तस्करी हो रही है. साथ ही खुलेआम शराब बिक रही है. सांसद ने यह भी कहा कि थाना के लोग ही एसपी को गुमराह करने में लगे हैं. एसपी साहिबा को इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके ही विभाग की मदद से शराब बेचा जा रहा है.

सांसद का पुलिस-प्रशासन पर आरोप

'सांसद का आरोप निराधार'
उधर, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने सांसद के आरोपों को निराधार बताया है. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. विभाग में जितना संसाधन है, उसी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व में ही कई जगहों पर छापेमारी कर शराब की खेप जब्त की गई. सांसद को इस काम में सहयोग करना चाहिए.

अररिया: बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद इसका कारोबार रुक नहीं रहा है. जिले में कई जगहों पर खुलेआम लोग नशे में चूर दिख रहे हैं. वहीं, कई जगहों पर पुलिस की छापेमारी में शराब की कई खेप पकड़ी जा चुकी है. इसको लेकर सांसद प्रदीप कुमार ने सीधा पुलिस-प्रशासन पर लचर व्यवस्था का आरोप लगाया है.

सांसद का पुलिस पर आरोप
सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक अगर अपने घर से निकल कर देखें तो समझ आएगा कि अपराध कितना बेलगाम है. उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मिलीभगत से शराब की तस्करी हो रही है. साथ ही खुलेआम शराब बिक रही है. सांसद ने यह भी कहा कि थाना के लोग ही एसपी को गुमराह करने में लगे हैं. एसपी साहिबा को इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके ही विभाग की मदद से शराब बेचा जा रहा है.

सांसद का पुलिस-प्रशासन पर आरोप

'सांसद का आरोप निराधार'
उधर, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने सांसद के आरोपों को निराधार बताया है. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. विभाग में जितना संसाधन है, उसी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व में ही कई जगहों पर छापेमारी कर शराब की खेप जब्त की गई. सांसद को इस काम में सहयोग करना चाहिए.

Intro:अररिया सांसद ने जिला प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप कहा पुलिस वाले के सहयोग से नशे का कारोबार काफ़ी तेज़ी से फ़ल फूल रहा है। पुलिस अधीक्षक घर से बाहर निकल कर देखे तब पता चलेगा कि बाहर क्या हो रहा है। एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने बताया कि सांसद जी का आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है, हम लोग अपने संसाधन के हिसाब से पूरी तरह प्रयत्नशील है हर रोज़ पकड़ने में सफ़लता हांसिल करते हैं। ऐसे में इस जटिल समस्या से निपटने के लिए समाज के लोगों के साथ साथ सांसद का भी सहयोग चाहिए।


Body:बिहार सरकार के दुवारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान का नशा कारोबारियों के दुवारा खुले आम मज़ाक बनाया जा रहा है गौरतलब है कि ज़िले में खुले आम नशे में चूर सड़क किनारे पड़े नज़र आते हैं कभी अररिया बस अड्डे के पास तो कभी चांदनी चौक जैसे भीड़ भाड़ वाले इलाकों में देखे जा सकते हैं। नशे के लिए सरकार ने इतने शख़्त कानून बनाने के बाद भी नशा व्यापारी बेख़ौफ़ होकर अपने धंधे में फल फूल रहा है। यहां के आवाम ने मौखिक मौखिक रूप से बताया कि हम कुछ बोलेंगे तो हमारे जान को ख़तरा हो सकता है। जबकि प्रशासन के लोगों को जानकारी होने के बावजूद कोई करवाई नहीं करते हैं। हालांकि कि प्रशासन ने अपने सफ़ाई में कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन के पास जितनी सुविधा है वो उसका पूरा इस्तेमाल कर रही है इसमें आम लोगों का सहयोग मिल भी रहा है और भी चाहिए। ज़िले में नशे की वजह अपराध का ग्राफ़ बढ़ता जा रहा है। एक ओर सरकार पूरे बिहार को नशा मुक्त बनाने के लिए करोड़ो रूपए खर्च कर रही है उसके बावजूद देख कर हालात का अंदाज़ा लगा सकते हैं।


Conclusion:संबंधित विसुअल वॉइस ओवर के साथ
बाइट एमपी प्रदीप कुमार सिंह
बाइट एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह
Last Updated : Aug 23, 2019, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.