अररिया: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सदर अस्पताल में छह वेंटिलेटर पिछले साल से ही धूल फांक रहे हैं. इसका जायजा लेने सांसद प्रदीप कुमार अस्पताल पहुंचे. इस दौरान सीएस प्रमोद कुमार गुप्ता, डॉ. मोइज, प्रबंधक विकास आनंद और वार्ड पार्षद सुमित सुमन मौजूद थे. वहीं, सांसद ने वेंटिलेटर को इस्तेमाल में लाने के लिए सीएस को निर्देशित किया.
दरअसल, अररिया जिले को पिछले कोरोना काल में पीएम केयर फंड से छह वेंटिलेटर मिले थे. पर टेक्नीशियन के अभाव में इसका इस्तेमाल नहीं हो पाया. कोरोना मरीजों की संख्या में अब जब लगातार बढ़ोतरी हो रही है तो सांसद ने बेकार पड़े वेंटिलेटर को उपयोग में लाने की बात कही है.
दस दिनों में वेंटिलेटर होंगे शुरू
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल में जो भी कमी है उसे जल्द पूरा किया जाएगा. वेंटिलेटर शुरू कराए जाने को लेकर उन्होंने बताया कि जबतक टेक्नीशियन नहीं उपलब्ध होते हैं. सदर अस्पताल से दो डॉक्टरों को प्रशिक्षण के लिए पूर्णिया भेजा जाए. जैसे ही उनकी ट्रेंनिग पूरी होती है. उनके संचालन में वेंटिलेटर काम करना शुरु कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दस दिनों के अंदर वेंटिलेटर वार्ड में कार्यरत हो जाएगा. सांसद ने बताया कि इसके शुरू हो जाने से संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: पटना में कोरोना का कहर बरकरार, एक्टिव मरीजों की संख्या 15,540
राजनीति का समय नहीं है
ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू ने बताया कि सदर अस्पताल के साथ ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों को भी चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है. लगातार स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी को निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में लोग राजनीति करने से बचें. उनसे निवेदन है कि राजनीति के लिए फिर समय मिलेगा अभी एकजुटता का परिचय दीजिए. सरकार के गाइडलाइंस का पालन कीजिए.