अररियाः अब जिले में भी कोरोना की जांच शुरू हो गई है. रविवार को कोविड-19 जांच केंद्र की शुरुआत की गई. स्थानीय बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने इसका उद्घाटन किया. इस केंद्र पर रोजाना 125 सैंपलों की जांच हो सकेगी. इसके लिए दो लैब टेक्नीशियन को भी प्रशिक्षण दिलवाया गया है.
जरूरी था जांच केंद्र- एमपी
प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अब जिले के लोगों की कोरोना जांच यहीं हो जाएगी. पहले सैंपल दरभंगा भेजना पड़ता था. वहां से रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता था. जिस तरह कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में यहां जांच केंद्र होना जरूरी था. उन्होंने कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की वजह से यह संभव हो पाया है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि जांच में जिस मशीन का उपयोग होगा, वह भारत में ही बना है. आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी यह एक सार्थक कदम है. उन्होंने लोगों से मास्क का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
कुल 82 कोरोना संक्रमित
बता दें कि जिले में अभी तक कुल 1556 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 1416 की रिपोर्ट आ चुकी है. 1362 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 82 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, इलाज के बाद 70 मरीज स्वस्थ भी हो चुके है. वहीं, 127 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है.