अररिया, (फारबिसगंज): फारबिसगंज शहर के सुभाष चौक स्थित महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज मोटर पार्ट्स की दुकान में मंगलवार की देर रात अचानक आग लगने से दुकान में रखे लाखों रुपये के मोटर पार्ट्स और सर्विस के लिये रखे मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गए.
ये भी पढ़ें..CM नीतीश ने की वकालत, कहा- मोदी सरकार कराए जातीय जनगणना
दुकान का सारा सामान जलकर खाक
आग लगने से लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमर पड़ी. दमकल की तीन गाड़ी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन दुकान में किसी भी प्रकार की सामग्री नहीं बच सकी. इस बीच फारबिसगंज पुलिस को भी सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें..RJD में बड़े 'भूकंप' के आसार! सुशील मोदी का दावा- घुटन महसूस कर रहे कई विधायक
आग से करीब 35 लाख का नुकसान
मौके पर पार्ट्स दुकान के प्रोपराइटर पीड़ित चंदन शर्मा फारबिसगंज वार्ड नंबर 2 निवासी ने बताया कि आग से करीब 35 लाख की कीमती पार्ट्स एवं नगदी लगभग 125000 और कुछ महत्वपूर्ण कागजात जलकर बर्बाद हो गया है. साथ ही कस्टमर के बाइक जो मरम्मत करने को दिए गए थे वह भी जलकर राख हो गए. सूचना पर पहुंचे फारबिसगंज पुलिस जांच में जुट गई है.