अररियाः बिहार के अररिया में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई. घटना जिले के आजाद नगर स्थित एक नर्सिंग होम का है. जहां ऑपरेशन के दौरान जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया. परिजनों ने कहा कि उसे बहला फुसलाकर यहां प्रसव के लिए लाया गया था. मृतका की पहचान जिले के नगर थाना क्षेत्र के लहठौरा निवासी गुलशन परवीन के रूप में हुई है. मृतका के पति मुख्तार ने नर्सिंग होम परिसर में हंगामा किया.
यह भी पढ़ेंः Chhapra Mob Lynching: छपरा के मुबारकपुर गांव में आक्रोशित लोगों ने कई घरों को फूंका, पुलिस कर रही कैंप
बहला कर लाया निजी नर्सिंग होमः मृतका का पति मुख्तार ने बताया कि बताया कि उनकी गर्भवती पत्नी का प्रसव होने वाला था. शनिवार की देर रात को वह सदर अस्पताल लेकर पहुंचा था. अस्पताल कर्मियों ने ऑपरेशन कर प्रसव कराने की बात बताई. अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी आशा मंजुला कुमारी व प्राइवेट नर्स नईमा ने आजाद नगर स्थित नर्सिंग होम में ले जाने की बात कही. उसके बाद जब नर्सिंग होम में लाया गया तो वहां पर कोई डॉक्टर नहीं था. प्राइवेट नर्स और नर्सिंग होम के संचालक मुन्ना व एक अन्य मुजीब ने मिलकर ऑपरेशन किया. ऑपरेशन में नस कट जाने से अधिक रक्तस्राव हो गया और जच्चा-बच्चा की मौत हो गई.
लापरवाही से हुई मौतः मुख्तार ने बताया कि आजाद नगर स्थित नर्सिंग होम फर्जी है. यहां दर्जनों मरीज भर्ती हैं. आजाद एकेडमी मार्ग स्थित नेशनल मेडिकल हॉल के सामने दो मंजिले पर चल रहे नर्सिंग होम में अपनी पत्नी का प्रसव कराने के लिए लाया गया था. यहां पर जितने भी मरीज भर्ती है, किसी न किसी बहाने गलत इलाज के शिकार होते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक फर्जी नर्सिंग होम संचालक मों मुन्ना व मुजीब मिलकर सदर अस्पताल से मरीज को बहला फुसलाकर लाते हैं. प्राइवेट नर्सिंग नर्स व अन्य लोग मिलकर ऑपरेशन कर देते हैं. रविवार की रात भी मेरी पत्नी का प्रसव में लापरवाही की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. हलांकि इस मामले में परिजनों की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.