अररिया: बिहार के अररिया में भूकंप सुरक्षा से संबंधित एक दिवसीय मॉक अभ्यास का आयोजन (mock exercise for earthquake safety) किया गया. यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, फारबिसगंज के तत्वाधान में राज्य आपदा मोचन बल के द्वारा करवाया (earthquake safety mock exercise organized in Araria) गया. मॉक अभ्यास दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक फारबिसगंज महाविद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. पी. के. मल्लिक ने किया और मुख्य अतिथि के रूप में एसडीआरएफ के टीम कमांडर उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- दरभंगा: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भूकंप सुरक्षा सप्ताह का किया आयोजन
SDRF की टीम ने बताएं आपदा से निपटने के उपाय: SDRF की टीम के द्वारा छात्र-छात्राओं को भूकंप जैसे प्राकृतिक आपदा से निपटने और जान माल की सुरक्षा के लिए डेमो देकर प्रशिक्षित किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं को बताया गया कि घबराएं बिना कैसे भूकंप आने पर खुद और अपने परिवार को रेस्क्यू कर सकते हैं? कैसे कंबल से स्ट्रेचर बना सकते है? और कैसे घर में रखे फर्नीचर से खुद को बचा सकते है? प्रशिक्षण शिविर में दिए गए इन सभी जानकारियों में छात्रों ने काफी रुचि दिखाई.
हार्टअटैक के समय सीपीआर देने का सिखाया गुर: मौजूदा समय में खराब-पान और व्यस्त दिनचर्या की वजह से युवाओं में अचानक हार्टअटैक का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में इससे कैसे निपटा जाए और सीपीआर कैसे दिया जाए, इन सभी चीजों के बारे में एक दिवसीय प्रशिक्षण में बताया गया. इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीएड प्रभाग के प्रो. राजेश कुमार, दर्शन शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज राय, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सुमन सागर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
कार्यक्रम में उपस्थित रहे ये लोग: कार्यक्रम में प्रो. आर. एन. सिंह, प्रो.संतोष झा, प्रो. शाहनवाज आलम, प्रो. आनंद शंकर, प्रो. अनंत शंकर, प्रो. आर. पी. मौर्य, प्रो. राकेश रंजन, प्रो. कमलदेव, रामबहादूर झा, सुनील मिश्रा सहित रामपाल, प्रिया, जूही, मिंकी, प्रज्ञा, रितिका, वीनू , मनीषा आदि छात्र छात्राओं सहित एनएसएस और एनसीसी के कैडेट उपस्थिति रहे.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में मनाया जा रहा भूकंप सुरक्षा सप्ताह, लोगों को किया जा रहा जागरूक