अररिया: बिहार के अररिया (Araria) के जोकीहाट में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) का मामला सामने आया है. जहां थाना क्षेत्र के चकई गांव में शनिवार देर रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर पीड़ित पिता ने जोकीहाट थाना (Jokihat Police Station) में लिखित आवेदन देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: बिहार के भोजपुर में मॉब लिंचिंग, हत्यारे को जिंदा जलाया
लोगों के बीच दहशत का माहौल
इस घटना से आसपास के इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात बलवा गांव टपरा टोला निवासी शोएब के पुत्र इस्माइल की चकई गांव में चोरी का आरोप लगाकर वहां के ग्रामीणों ने जबरदस्त पिटाई कर दी. ग्रामीणों के अनुसार इस्माइल चोरी करता था. इसी क्रम में शनिवार की रात चकई गांव में चोरी करते हुए ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला.
शव अस्पताल में रखकर फरार
इसके बाद ग्रामीण शव को जोकीहाट रेफरल अस्पताल (Jokihat Referral Hospital) में रखकर फरार हो गये. जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिली, तो पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. इधर चकई गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इस्माइल के पिता शोएब का भी आपराधिक इतिहास रहा है. चोरी जैसे मामले में वो भी कई बार पकड़े गये थे.
ये भी पढ़ें: वैशाली में मॉब लिंचिंग: चोरी के आरोप में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या, दूसरे की पुलिस ने बचाई जान
पीट-पीट कर हत्या
घटना की जानकारी पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. जानकारी के अनुसार मृतक इस्माइल की दो शादी हुई थी. मौके पर मौजूद बहन रेहाना ने बताया कि मेरे भाई का हाल ही में ऑपरेशन हुआ था. डॉक्टर ने दूध पीने की सलाह दी थी. इसलिए वो रात के लगभग आठ बजकर तीस मिनट पर दूध लेने चकई गांव गये थे. वहीं उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.
जान से मारने की धमकी
मृतक इस्माइल के पिता शोएब ने जोकीहाट थाना में आवेदन देकर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है. पिता शोएब ने आवेदन में बताया है कि शनिवार की रात करीब आठ बजे इस्माइल दूध लाने यादव टोला चकई गया था. काफी देर होने पर दो ग्रामीणों के साथ यादव टोला पहुंचा तो देखा कि दरवाजे के पिलर से बांधकर मेरे बेटे को कई लोग पीट रहे थे. मना करने पर उन लोगों ने मुझे भी जान से मारने की धमकी दी. मारपीट में यादव टोला के 18 लोग शामिल थे.
"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के पिता शोएब ने आवेदन दिया है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. इस घटना में शामिल कोई दोषी नहीं बचेगा"- विकास कुमार आजाद, थाना अध्यक्ष, जोकीहाट
ये भी पढ़ें: किशनगंज SHO हत्याकांडः भाई ने कहा- 'हुई है साजिश, टीम में साथ गए पुलिसकर्मियों का खंगाला जाए कॉल डिटेल'
इन सभी पर हत्या का लगाया आरोप
मृतक के पिता शोएब ने जोकीहाट थाना में आवेदन देकर डोमर यादव, दिनेश यादव, मिट्ठू यादव, सस्तानन्द यादव, छोटू यादव, भुडू यादव, भगत यादव, गोर्वानंद यादव, पप्पू यादव, लड्डू यादव, टिंकू यादव, शिबू यादव, मिंटू यादव, चंदन यादव, लड्डू यादव, प्रदीप यादव, रूपेश यादव, मनोहर यादव शामिल हैं.