अररिया: राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी केंद्र प्रायोजित महिला संबंधित योजनाओं की समीक्षा करने अररिया पहुंची. बैठक में उन्होंने बताया कि नीति आयोग के निर्देश पर पूरे देश में महिला आयोग की सदस्य कई जिलों में जाकर समीक्षा बैठक कर रही हैं. साथ ही वहां के महिलाओं से उनकी स्थिति की जानकारी प्राप्त कर रही हैं.
'महिलाओं के लिए बनाया जाए क्रेच सेंटर'
चंद्रमुखी देवी बताया कि महिला आयोग ने अपने दौरे में देखा कि यहां महिलाओं के लिए चलाए जा रहे हेल्पलाइन सही तरीके से कार्य नहीं कर रहे हैं. साथ ही वन स्टॉप सेंटर भी यहां चालू नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि थानों में महिलाओं के लिए एक क्रेच सेंटर होना चाहिए. जहां वह अपने बच्चे को रखकर एफआईआर लिखवा सकें. इसके लिए उन्होंने सभी थानों को निर्देश भी दे दिया है. समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से महिलाओं के लिए चल रही केंद्र प्रायोजित योजना की चर्चा हुई. उन्होंने अधिकारियों से इन योजनाओं की जानकारी ली.
'वर्किंग वूमेन हॉस्टल की हो व्यवस्था'
अररिया जिले में महिला कॉलेज नहीं होने की वजह से यहां की लड़कियों को दूसरे जिले में जाकर शिक्षा प्राप्त करना काफी मुश्किलों भरा है. साथ ही जो महिलाएं दूसरे इलाके से आकर यहां नौकरी कर रही हैं. इनके लिए भी वर्किंग वूमेन हॉस्टल की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां के जिला अधिकारी को कई निर्देश और सुझाव भी दिए गए है कि इन पर कार्रवाई करें. जिससे महिलाओं की स्थिति बेहतर बन सके.