अररिया: निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार झा की अध्यक्षता में सभी विभागों के प्रधान सहायकों के साथ बैठक समाहरणालय स्थित आत्मन हॉल में की गई. पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय कार्यालय अनुमंडल कार्यालय प्रखंड एवं अंचल कार्यालय वार गहन समीक्षा की गई.
यह भी पढ़ें- नवादा में जहरीली शराब से 17 की मौत, जांच के लिए SIT और मेडिकल टीम का गठन
कई मामलों का निष्पादन लंबित
बैठक में सेवानत लाभ, माननीय न्यायालय से संबंधित लंबित वाद, लोकायुक्त एवं मानवाधिकार आयोग तथा विधानसभा एवं विधान परिषद से संबंधित पत्रों के निष्पादन को लेकर गहन समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान पाया गया कि कई संबंधित कार्यालय का सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी, एलपीए एवं अन्य मामलों का निष्पादन लंबित है.
अगली बैठक से पहले हो निष्पादन
इसे गंभीरता से लेते हुए निदेशक डीआरडीए द्वारा सभी संबंधित कार्यालय के प्रधान सहायकों को निर्देशित किया गया कि लंबित मामलों का निष्पादन निर्धारित अगली बैठक के पूर्व हर हालत में करना सुनिश्चित करें. बैठक में सभी विभागों के प्रधान सहायक, कार्यालय सहायक उपस्थिति थे.