अररिया: जिले में विधानसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे चरण के तहत 7 नवंबर को जिले मतदान होना है. जिसको लेकर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.
चुनाव को लेकर हुई बैठक
चुनाव से पहले सुरक्षा संबंधी तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में सामान्य प्रेक्षक जोकिहाट, सिकटी, सामान्य प्रेक्षक अखिलेश तिवारी रानीगंज, अररिया, नरपतगंज और फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र की चर्चा हुई. सामान्य प्रेक्षक नारायण कोनवार और पुलिस प्रेक्षक राजेश कुमार की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई. इस दौरान पुलिस अधीक्षक हृदयकांत की ओर से जिले को प्राप्त सुरक्षा बलों की विस्तृत जानकारी से प्रेक्षक को अवगत कराया गया.
विधानसभा चुनाव की तैयारी
बैठक में नोडल अधिकारी प्रेक्षक कोषांग सह जिला भू अर्जन अधिकारी, नोडल अधिकारी मीडिया और कम्युनिकेशन कोषांग, एमसी एमसी कोषांग सह जिला जन संपर्क अधिकारी, आईटी प्रबंधक और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है. पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में 3 नवंबर, तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा.