अररिया: एक अप्रैल को अररिया के कर्पूरी ठाकुर छात्रावास और भरगामा प्रखंड के मनरेगा भवन में जिला कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में विकास मित्रों के साथ मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ी जाति के योग्य लाभुकों को दिलाने के लिए एक बैठक की गई.
डीएम प्रशांत कुमार के निर्देश पर जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में प्रगति लाने हेतु चार-चार विकास मित्रों का टीम गठित किया गया. इसे संबंधित क्षेत्र के योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने एवं उक्त समुदाय के व्यक्तियों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें: अप्रैल से सरकारी शिक्षकों के वेतन में 3-4 हजार की होगी वृद्धि
गांव में ही मिलेगा रोजगार
जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सरकार की मंशा है कि अत्यन्त पिछड़ा वर्ग रोजगार से जुड़े और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आए. उन्होंने बताया कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण हो गया है.
ऐसे में उन इलाकों के लोगों को इस योजना से जुड़ कर यातायात की सुविधा मिलेगी. इससे लाभुक अपने गांव में ही रहकर रोजगार कर पायेंगे.